Massive Blast: सोमालिया में भीषण बम विस्फोट, 18 मरे-40 घायल; अल-शबाब आतंकियों पर हमले का शक
Massive Blast in Somalia: सोमालिया में हुए बम धमाके में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बम धमाका सोमालिया के बेलेडवीन में हुआ है। यह विस्फोट एक सुरक्षा जांच चौकी के पास विस्फोटकों से भरे ट्रक में हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि वहां मौजूद गाड़ियां चकनाचूर हो गईं. आसमान में धुएं का गुबार देखा जा सकता है.
हिर्शबेले प्रांत आपदा प्रबंधन महानिदेशक अब्दिफ्ताह मोहम्मद यूसुफ ने 15 मौतों की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. 40 में से 20 की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए मोगादिशु ले जाया गया है.
उधर, बेलेडवेन पुलिस ने बताया कि अब तक 13 शव बरामद किए जा चुके हैं। इनमें से अधिकतर स्थानीय लोग हैं. पुलिस ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. इस जबरदस्त विस्फोट में कई इमारतें नष्ट हो गईं. अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.
इस हमले को आतंकी हमला बताया जा रहा है. करीब पांच-छह दिन पहले अल-शबाब के आतंकियों ने सोमालिया में बड़ा आतंकी हमला किया था. 167 सैनिक मारे गये। इसके अलावा कई सैन्य उपकरण भी नष्ट हो गए. आपको बता दें कि अल-शबाब सोमालिया का एक प्रमुख जिहादी आतंकवादी समूह है। 2006 में अस्तित्व में आए इस समूह का लक्ष्य सोमालिया की सरकार को उखाड़ फेंकना है।