LGBTQ कपल ब्रेकअप: भारत की अंजलि और पाकिस्तान की सूफी के रिश्ते में दरार, जानें वजह
अमेरिका की मशहूर वेडिंग प्लानर अंजलि चक्रा (भारतीय मूल की) और पाकिस्तान के सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सूफी मलिक के रिश्तों में दरार आ गई है। इन दोनों की समलैंगिक शादी पांच साल ही चल सकी। अंजलि ने सूफी पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए उनसे रिश्ता तोड़ लिया। अंजलि ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर ब्रेकअप की जानकारी शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखी। हालांकि, इस पोस्ट में अंजलि ने लिखा है, ‘हमारे रिश्ते टूट रहे हैं, लेकिन मैं नहीं चाहती कि सूफी के बारे में कोई निगेटिव बातें हों।’
यह भी पढ़ें: समलैंगिक संबंध बनाने वालों को होगी 15 साल की जेल; इराक की संसद ने पास किया नया कानून
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की लाइफस्टाइल और ट्रैवल कंटेंट क्रिएटर सूफी की शादी भारत की अंजलि चक्रा से हुई थी। अंजलि न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को में वेडिंग प्लानिंग का काम करती हैं। इस लेस्बियन कपल की शादी की चर्चा न सिर्फ दोनों देशों में बल्कि पूरी दुनिया में खूब हुई थी। पांच साल बाद अब दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है। इस राज से पर्दा उठाते हुए अंजलि ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट किया है। इसमें अंजलि ने सूफी पर बेवफाई का आरोप लगाया है।
अंजलि चक्रा ने लिखा है, ‘सूफी और मैं पिछले पांच सालों से साथ हैं। आप लोगों ने हमारे कपल को खूब प्यार दिया। अब हम दोनों उसी प्यार के साथ जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं। भले ही यह झटका हो, लेकिन अब हमारे रास्ते अलग हो रहे हैं। सूफी की बेवफाई की वजह से हमारे रिश्ते बदल रहे हैं। ऑनलाइन वेडिंग रजिस्ट्री भी कैंसिल हो गई है।
यह भी पढ़ें: अधूरी प्रेम कहानी की ऐसे अजीब ब्रांडिंग; जानिए रैस्टोरेंट मालिक ने एक्स गर्लफ्रैंड के लिए क्या लिखा?
वहीं अंजलि ने कहा है, ‘हमारे रिश्ते टूट रहे हैं, लेकिन मैं नहीं चाहती कि सूफी के बारे में कोई नकारात्मक बातें हों। कृपया इस कठिन फैसले का सम्मान करें। हमारा रिश्ता किसी जादू से कम नहीं था। मैं इस रिश्ते को ऐसे ही याद रखना चाहूंगी।’