बकर-ईद से ठीक पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर का सबसे महंगा बकरा चोरी, ये थी कुर्बानी के लिए लाए गए 6 बकरों में सबसे तगड़े इस बकरे की कीमत
लाहौर. ईद उल अजहा यानि बकर-ईद पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा ऊंची से ऊंची बोली लगाने की चर्चा तो अक्सर सुनी होगी, पर पाकिस्तान से इससे भी दिलचस्प खबर आई है। इस समुदाय के खास त्यौहार से ठीक पहले समुदाय के एक मशहूर शख्स का एक बकरा चोरी हो गया। इस शख्स का नाम है कामरान अकमल, जो पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का विकेट कीपर है।
घटना लाहौर की एक सोसायटी की है, जहां पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी कामरान अकमल का परिवार रह रहा है। ध्यान रहे, 10 जुलाई को बकर-ईद है। इससे पहले शुक्रवार को ही पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी कामरान अकमल के घर से किसी ने कुर्बानी के लिए लाया गया बकरा चुरा लिया। इस बारे में कामरान के पिता मोहम्मद अकमल ने बताया कि इस ईद पर इस परिवार की तरफ से 6 बकरों की कुर्बानी दी जानी थी। नौकर को बकरों पर निगरानी रखने के लिए कहा था। तड़के करीब 3 बजे उसकी आंख लग गई और उसी वक्त चोरों ने वहां से बकरे को चोरी कर लिया।
मोहम्मद अकमल की मानें तो यह 6 बकरों में सबसे तगड़ा और महंगा था। इसकी कीमत 1 लाख रुपए थी। घर से बकरे की चोरी के बाद हाउसिंग सोसाइटी की सुरक्षा के प्रबंधन को इसकी जानकारी दी गई है। कामरान अकमल ने पाकिस्तान के लिए अब तक 53 टैस्ट, 157 वनडे और 58 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 2017 में आखिरी इंटरनैशनल मैच खेला था, क्योंकि उसके बाद से ही कामरान का नाम नैशनल टीम से बाहर चल रहा है।