पाकिस्तान में फिर जिंदा हुआ भारत का सबसे बड़ा दुश्मन मसूद अजहर, अब ऐसा क्या किया है खूंखार आतंकी ने?
भारत का सबसे बड़ा दुश्मन आतंकी मसूद अज़हर एक बार फिर पाकिस्तान में सक्रिय हो गया है। जिस आतंकी से छुटकारा पाने के लिए पाकिस्तानी सरकार दो साल से अफगानिस्तान में तालिबान के संरक्षण में होने की बात कह रही थी, उस आतंकी पर पाकिस्तान का दोहरा चरित्र पूरी दुनिया के सामने आ गया है। मसूद अज़हर पर पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश खुद आतंकी मसूद अज़हर ने किया है।
सबसे पहले ये बताना ज़रूरी है कि मौलाना मसूद अज़हर भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है. 1999 में कंधार विमान अपहरण मामले में रिहा किया गया मौलाना मसूद अज़हर 2001 में संसद पर हमले का आरोपी है। 2016 में पठानकोट एयरबेस हमले में मोस्ट वांटेड था। 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलमावा में हुए हमले के पीछे भी उसका ही हाथ था। 1 मई 2019 को वैश्विक आतंकी घोषित किया गया मौलाना मसूद अज़हर काफी समय तक भूमिगत था, लेकिन अब उसका नाम एक बार फिर सुर्खियों में है।
जानिए मसूद अज़हर के बारे में खुलासा
दरअसल, हाल ही में जैश-ए-मोहम्मद के सोशल मीडिया पर खबर आई है कि जैश-ए-मोहम्मद ने आस्क मी एनीथिंग के नाम से एक सर्विस शुरू की है। जैश के कार्यालय ने दो पाकिस्तानी मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं, जिन पर लोग टेलीग्राम, व्हाट्सएप और टेक्स्ट मैसेजिंग के जरिए सवाल भेज सकते हैं। साफ कर दिया गया है कि मसूद अज़हर हर सुबह 9 से 10 बजे और शाम 3 से 4 बजे के बीच अपने समर्थकों के सवालों का जवाब देंगे। माना जा रहा है कि पाकिस्तान की कमजोर सरकार को देखकर ही मसूद अज़हर ने दोबारा सिर उठाया है।
पाकिस्तान को दुनिया को जवाब देना होगा
हैरानी की बात ये है कि पाकिस्तान में इतना कुछ खुलेआम हो रहा है। इस बात की पूरी संभावना है कि आतंकी मसूद अज़हर का विज्ञापन अंतरराष्ट्रीय समुदाय तक भी पहुंच गया हो। इसके बाद भारत एफएटीएफ से एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से बाहर हो चुके पाकिस्तान को 2022 से दोबारा शामिल कर उस पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर सकता है। वैसे भी मसूद अज़हर पर दुनिया को मनाना पाकिस्तान के लिए मुश्किल है। ऐसे में अगर पाकिस्तान फिर से ग्रे लिस्ट में आता है तो उसे मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय मदद बंद हो सकती है। अब सवाल यह उठता है कि आतंकियों को लेकर तरह-तरह के दावे कर अपनी खाल बचाने वाला पाकिस्तान अब दुनिया को क्या जवाब देगा?