भारत को दुश्मन मुल्क बता PCB के चेयरमैन ने खड़ा किया बवाल; अपने हमवतनों से पड़ी गालियां, फिर मांगने लगा माफी
Controversy Before 2023 ODI World Cup, नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) की तरफ से आयोजित किए जा रहे क्रिकेट विश्व कप 2023 से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में जका अशरफ को कहते सुना जा सकता है, ‘मेरा मकसद है कि हमारे खिलाड़ियों का मोरल अप होना चाहिए, जब भी वो किसी दुश्मन मुल्क में खेलने जाएं…’। इस बात में कोई दो राय नहीं कि यहां दुश्मन मुल्क से जका का मतलब भारत से है, क्योंकि गिने-चुने 24 घंटे पहले ही पाकिस्तान की टीम यहां खेलने के लिए पहुंची है और उसी दौरान यह बयान दिया गया है।
बता दें कि क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है। इसके लिए बुधवार को ही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत पहुंची। हैदराबाद एयरपोर्ट पर इस टीम के खिलाड़ियों का भरपूर स्वागत किया गया। इसके कुछ देर बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम और इमाम उल हक की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया। होटल रूम में चायपान के दौरान की एक तस्वीर शेयर करते हुए पाक क्रिकेटर इमाम उल हक ने लिखा, ‘हैदराबाद, चाय और हम’। इस पोस्ट को भारतीय वायुसेना की सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो विंग कमांडर अभिनंदन से जोड़ते हुए भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की आलोचना शुरू कर दी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ने दिया इतना विवादित बयान
इतना ही इसके कुछ ही देर बाद रही कसर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ के एक बयान ने पूरी कर दी। वहां के मीडिया से रू-ब-रू हुए जका अशरफ ने कहा, ‘जिस प्यार और मोहब्बत से हमने अपने खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट दिए हैं, मेरे ख्याल से पाकिस्तान की हिस्ट्री में खिलाड़ियों को इतने पैसे नहीं मिले हैं, जितने मैंने उनको दिए हैं। मेरा मकसद एक ही था कि हमारे जितने प्लेयर्स हैं, मोरल इनका अप होना चाहिए। जब भी ये दुश्मन मुल्क में या किसी दूसरी जगह पे खेलने जाएं, जहां वो कॉम्पीटिशन हो रहा है…’। हालांकि बाद में जब अपने ही वतन के लोगों से गालियां पड़नी शुरू हो गई तो भारत को ‘दुश्मन मुल्क’ कहने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष जका अशरफ अपने बयान से पलट गए। अब खुद को भारतीयों के आथित्य से अभिभूत बता रहे जका अशरफ ने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तानी टीम का हवाई अड्डे पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया उससे दोनों देशों के प्रशंसकों का खिलाड़ियों के प्रति प्यार का पता चलता है।