Cannes Film Festival के लाल दरे पर एक्टिविस्ट ने उतार फैंके कपड़े, जानें ऐसा क्यों?
<>
कान्स. Cannes Film Festival 2022: कान्स फिल्म फैस्टिवल 2022 के लाल दरे (Red Carpet) पर एक महिला एक्टिविस्ट ने सबके बीच कपड़े उतार फैंके। नग्न होकर चीखने लग गई। इसकी वजह यूक्रेन में महिलाओं के साथ हो रहे सैक्शुअल वायलेंस के खिलाफ मैसेज देना रही। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
घटना शुक्रवार को फिल्ममेकर जॉर्ज मिलर की फिल्म ‘थ्री थाउजेंड इयर्स ऑफ लॉन्गिंग’ के प्रीमियर के दौरान घटी। यहां एक महिला एक्टिविस्ट ने यूक्रेन में महिलाओं के साथ हो रहे सैक्शुअल वायलैंस के खिलाफ मैसेज देने के लिए रैड कार्पैट पर अपने कपड़े उतार दिए। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ने अपनी बॉडी पर पेंट से ब्लू और यैलो कलर का यूक्रेन का झंडा बनाया हुआ है। इसके साथ ही झंडे के ऊपर महिला ने ब्लैक कलर से एक मैसेज ‘स्टॉप रेपिंग अस’ लिखा हुआ है। इसके अलावा महिला के पैरों पर ब्लड रैड कलर भी दिखाई दे रहा है।
इतना ही नहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि यूक्रेन में हो रहे रेप का खुलासा करने के लिए महिला ने इस इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए रैड कार्पैट पर ‘स्टॉप रेपिंग अस’ का नारा भी लगाया। इसके तुरंत बाद हरकत में आए फिल्म फैस्टिवल के गार्ड्स ने अपने कोट की मदद से महिला के शरीर को ढका और उसे वहां से हटा दिया।
<
This activist exposed the war rapes and sexual torture committed on Ukrainian women by russian soldiers. https://t.co/CyPnvOhndT
— SCUM (@scum_officiel) May 20, 2022
>
इस दौरान महिला के बैक पर SCUM भी लिखा हुआ था, जो एक कट्टरपंथी फैमिनिस्ट एक्टिविस्ट ऑर्गेनाइजेशन है। इस ऑर्गेनाइजेशन ने सोशल मीडिया पर महिला का फोटो शेयर कर लिखा, ‘इस एक्टिविस्ट ने रूसी सैनिकों द्वारा युद्ध के दौरान यूक्रेनी महिलाओं के साथ किए गए बलात्कार और यौन उत्पीड़न को उजागर कर दिया है।‘