ये है Whatasapp पर अपनी Chats को लॉक करने का बेहतर तरीका, अब कोई नहीं पढ़ सकता आपके सीक्रेट मैसेज
WhatsApp’s New Feature: आए दिन नए फीचर जोड़कर यूजर्स के लिए फ्रैंडली बनते जा रहे सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सऐप्प (WhatsApp) ने अब एक और फैसिलिटी अपने यूजर्स को दे दी है। ऐप्लिकेशन के प्रबंधन में अब अपने फीचर्स की लिस्ट में चैट लॉक (Chat Lock) फीचर को जोड़ने का ऐलान कर दिया है।
दरअसल, व्हाट्सऐप्प (WhatsApp) की तरफ से चैट लॉक (Chat Lock) फीचर के बीटा वर्जन (Beta Version) को काफी लंबे समय से टैस्ट किया जा रहा था। अब इस इंतजार को खुशी में बदलते हुए कंपनी ने इसे यूजर्स के लिए अवेलेबल करा दिया है। इस फीचर को लाने के पीछे कंपनी का मकसद यूजर्स के चैट्स को और भी सिक्योर बनाना है.
ध्यान रहे, प्लेटफॉर्म पर पहले से ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का सपोर्ट मिल जाता है। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का सपोर्ट मिलने के बावजूद अगर किसी के हाथ हमारा स्मार्टफोन लग जाए तो वह हमारा चैट आसानी से खोल सकता है और सभी मैसेजेस पढ़ भी सकता है। इसके उलट इस नए सिक्योरिटी फीचर चैट लॉक (Chat Lock) की मदद से अब ऐसा कर पाना आसान नहीं होगा। इस फीचर की मदद से अब आप किसी भी इंडिविजुअल चैट को लॉक कर सकेंगे।