इन 4 उचक्कों ने आजादी दिवस को बनाया छेड़खानी दिवस, Video में देखें क्या किया मां-बेटी के साथ
आजादी दिवस का मतलब यह नहीं होता कि आप किसी की मां-बहन के साथ गंदी हरकत करने लग जाएं, लेकिन ऐसा हुआ है। आजादी दिवस समारोह के बीच भीड़ में शामिल कुछ मुस्टंडों ने एक विदेशी महिला और उसकी बेटी के साथ छेड़खानी की है। हालांकि जब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने पहचान करके 4 को पकड़ लिया है।
घटना बीती 14 अगस्त को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में घटी है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक विदेशी महिला और उसकी बेटी डरी-सहमी नजर आ रही हैं। किसी तरह वो दोनों उस जगह से निकलना चाहती हैं। उन पर भीड़ में से तरह-तरह की कमैंट किए जा रहे हैं, वहीं कुछ फुकरे वीडियो भी बना रहे हैं।
Boys misbehaving with foreign tourists on the occasion of #Pakistan‘s #IndependenceDay in Shakarparian, #Islamabad. Authorities must identify and punish the culprits. @ICT_Police pic.twitter.com/9cRdPntMS2
— Islamabad Updates (@IslamabadViews) August 15, 2022
राजधानी के एक पार्क शकरपेरियन हिल्स में महिला और उसकी बेटी के साथ हुई छेड़खानी की इस घटना का पता चलने के बाद 15 अगस्त को आबपारा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई एक एफआईआर में कहा गया है कि आजादी दिवस पर मर्दों की भीड़ ने विदेशी महिलाओं का अपमान किया है। इसके बाद पुलिस ने तक्षशिला के रहने वाले सज्जाद अहमद, अदील करीम, रियाज खान और जकीरुल्लाह को गिरफ्तार करके इनसे घटना का वीडियो भी बरामद कर लिया है। आगे की कार्रवाई का क्रम जारी है।