कश्मीर का नाम आते ही बम की तरह फट पड़ा पाकिस्तानी एक्सपर्ट; बोले-खाने को रोटी नहीं और…
भारत के पश्चिम में बसे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की हालत एकदम ‘घर में नहीं दाने और अम्मा चली भुनाने’ के मुहावरे जैसी है। हाल ही में एक वीडियो खासा चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसे साफ हो रहा है कि एक पाकिस्तानी एक्सपर्ट अपने वतन के हुक्मरानों को कैसे उनकी असली औकात दिखाई है। असल में इस वीडियो में पाकिस्तानी एक्सपर्ट मोहम्मद शब्बर जैदी (Mohmmad Shabbar Zaidi) एक टीवी इंटरव्यू में एंकर के सामने बैठे सीना तानकर उसके सवाल का जवाब देते हैं। जैसे ही बात कश्मीर की आती है, वह परमाणु बम की तरह फट पड़ते हैं। जैदी ने कहा कि भूल जाओ कश्मीर को. कश्मीर को लड़कर ले लोगे भारत से? खाने को रोटी नहीं और बात करते हो कश्मीर की…। हमें बराबरी करनी ही क्यो है?
क्यों बौखलाया है पाकिस्तान?
इस बात में कोई दो राय नहीं कि पाकिस्तान के नेता और मीडिया वाले आए दिन लोगों को भारत के साथ जंग के लिए उकसाते रहते हैं। हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावीकरण, अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के आबू धाबी में हिंदू मंदिर और यहां तक कि जम्मू से श्रीनगर तक ट्रेन चलाने के लिए दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के उद्घाटन के बाद पाकिस्तानी तंत्र खासा बौखलाया हुआ है। संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) तक में इस मुद्दे को उठा चुका है। इसी बीच पाकिस्तान की बुरी हालत सामने भी सामने आ रही है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह एक इंटरव्यू का है। हालांकि इंटरव्यू कितना पुराना है, इस बात का पता नहीं चल सका है। दूसरी तरफ इस वीडियो में पाकिस्तानी टीवी एंकर के सवालात के जवाब देते हुए वहां के जाने-माने चार्टर्ड अकाउंटैंट (CA) और फैडरल रैवैन्यू बोर्ड के चेयरमैन रह चुके मोहम्मद शब्बर जैदी (Mohmmad Shabbar Zaidi) ने अपने ही देश की पोल खोलकर रख दी।
कश्मीर आपके हाथ से निकल गया, आप नहीं ले सकते। जंग लड़ोगे?? नहीं लड़ सकते, भूल जाओ कश्मीर। उन्होंने श्रीनगर तक ट्रेन चला दी, टाटा कंपनी का प्रॉफिट पाकिस्तान की जीडीपी से ज़्यादा है 😅 pic.twitter.com/pNu8VzwOxX
— Eagle Eye (@SortedEagle) February 26, 2024
जैदी ने कहा, ‘अगर हम समझते हैं कि पाकिस्तानी फौज का बजट भारत की फौज के बजट के बराबर हो जाए, उससे मुकाबला करने की कोशिश की जाए तो पाकिस्तान तबाह हो जाएगा। ये सब्जैक्ट ही गलत है। किससे कंपेयर करना है आपको? आपकी फौज के बजट का बेस क्या है? लक्ष्य क्या है? क्या भारत से जंग लड़नी है? आपके ईस्टर्न साइड में इंडिया है। उसका बजट पाकिस्तान से कई गुणा ज्यादा है। आप लड़ना चाहते हो…?’
टीवी एंकर को मानो सांप सूंघ गया
जैदी की बात सुनकर पाकिस्तानी एंकर को जैसे सांप सूंघ गया। बड़ी मुश्किल से अपने आप को संभालते हुए उसने मरी सी आवाज में कहा कि लड़ना तो कोई भी नहीं चाहता सर। इस पर जैदी ने कहा कि ठीक है, लड़ना नहीं तो बराबरी करना चाहते हो? एंकर ने जवाब दिया-ख्वाहिश तो है तो इस बात पर इकोनॉमिक एक्सपर्ट मोहम्मद शब्बर जैदी ने पूछा-बराबरी करने के लिए पैसे हैं? नहीं है न? …तो फिर अपने दिमाग से ये निकाल दो कि आप इंडिया से लड़ सकते हो। मान लो कि अगर वह हमला करते हैं तो हम बम चला देंगे, लेकिन हम ये कहें कि उतने ही टैंक लेंगे, उतने ही जहाज लेंगे, जितना इंडिया ले रहा है तो हम बेवकूफ हैं ना…। पाकिस्तान में ये बात क्यों की जाती हैं, क्या लोगों को भूखा मारेंगे आप…? …आखिरी जंग कब हुई थी? 1971 में…। जैसे ही एंकर ने कारगिल वार का नाम लिया, जैदी बरस पड़े वो क्या वार था? क्या आप जंग चाहते हो? किस बात पर भारत से जंग होगी? कोई तो वजह होगी?
कश्मीर का नाम आते ही ऐसे फटे एक्सपर्ट
अपनी बात बड़ी करते हुए एंकर ने कश्मीर का नाम लिया तो जैदी ने जवाब दिया कि कश्मीर आपके (पाकिस्तान) हाथ से जा चुका है। भूल जाएं कश्मीर को. कश्मीर को लड़कर ले लोगे भारत से? मतलब आप सोच रहे हैं कि पाकिस्तानी फौज जाएगी और श्रीनगर फतह कर लेगी? ये कहना चाह रहे हो? तीन दफा तुमने हरकत की। कारगिल में भी हरकत की, फिर भी तुम्हें अकल नहीं आई। टाटा कंपनी का प्रॉफिट पाकिस्तान की जीडीपी के बराबर हो गया है। भारत की एक कंपनी का और आप कश्मीर के लिए चल पड़े हो। क्या पाकिस्तान की फौज के पास इतनी ताकत है कि वह कश्मीर को हासिल कर ले? एक इंसान बनकर सोचो। जम्मू से श्रीनगर तक उन्होंने (भारत का नाम लेते हुए) ट्रेन चला दी है। तुम किस दुनिया में बैठे हो?