Jyoti Maurya’s Duplicate: पति ने मजदूरी करके पढ़ाई, टीचर बनते ही हैड टीचर को ले भागी बीवी
वैशाली. Jyoti Maurya Case in Bihar: घमंड बहुत बड़ी चीज है और ऊपर से अवैध संबंध पल जाएं तो फिर कहना ही क्या? आजकल इन्हीं दो वजहों से पति को धोखा दे चुकी ज्योति मौर्या नामक एक महिला खासी चर्चा में है। इसी बीच बिहार के वैशाली जिले से ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। यहां भी एक शख्स ने मेहनत मजदूरी करके पत्नी को पढ़ाया-लिखाया लायक बनाया और फिर वही बीवी उसे छोड़कर दूसरे के साथ भाग गई। अब पीड़ित पति ने अपनी टीचर बीवी और उसे भगा ले जाने वाले हैड टीचर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है।
ताजा मामला जंदाहा थाना क्षेत्र के महीपुरा गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक 13 साल पहले गांव के चंदन कुमार की शादी जिला समस्तीपुर के गंगोली की सरिता कुमारी पुत्री लक्ष्मी रजक के हुई थी। दोनों 12 साल की बेटी और 7 साल के बेटे के माता-पिता हैं, मगर अब इसके बावजूद चंदन कुमार की पत्नी सरिता उसे धोखे का चंदन लगाकर किसी और के साथ बह गई। पुलिस में दी शिकायत में चंदन कुमार ने बताया कि उसने मेहनत-मजदूरी करके अपनी पत्नी सरिता को पढ़ाया-लिखाया था। वह शिक्षिका बन गई और समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना के प्राथमिक विद्यालय जोड़पुर में पढ़ाने लग गई। वहां स्कूल के प्राधानाध्यपक राहुल कुमार के संपर्क में आने के बाद उसकी बुद्धि इतनी खराब हुई कि वह उसके साथ ही भाग गई।
चंदन की मानें तो उसकी पत्नी सरिता पर समस्तीपुर जिले के हलई ओपी के मरीचा निवासी राहुल कुमार की बुरी नजर पहले से ही थी। उसके बहकाने पर उसने पहले चंदीन और बच्चों को अलग करा दिया। खुद भी हैडमास्टर के साथ एक डेरे में रहने लग गई। स्कूल से भी अनुपस्थित रहती थी, लेकिन प्रधानाध्यापक फर्जी उपस्थिति दिखाकर उसे वेतन दिलाता रहा। बीते साल दुर्गा पूजा के समय आरोपी उसकी पत्नी के साथ गायब हो गया। उसके पास करीब 5 लाख का सोने-चांदी का जेवरात, कीमती मोबाइल, 85 हजार रुपए नकद, एलआईसी के कागजात के अलावा वेतन मद से प्राप्त राशि भी थी, जिसे आरोपी प्रधानाध्यापक अपने कब्जे में कर लिया है।
उच्चाधिकारियों से शिकायत की
चंदन के मुताबिक उसने अपनी पत्नी सरिता और उसके हैडमास्टर यार राहुल के खिलाफ शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से शिकायत की और विभागीय स्तर से जांच-पड़ताल शुरू हुई तो वह बौखला गया। शुक्रवार रात करीब 8 बजे एक बाइक से दो अज्ञात बदमाशों के साथ चंदन के घर के दरवाजे पर पहुंचा और पिस्टल का भय दिखाकर गाली-गलौज करते हुए विभागीय उच्चाधिकारियों को दिए गए आवेदन वापस लेने, साथ ही पत्नी को भूल जाने की धमकी दी। आरोपी ने कहा कि अगर नहीं माना तो जान से मार दिया जाएगा। इस मामले की पुष्टि करते हुए जंदाहा थाने के प्रभारी कृष्णनंदन खटाइत ने कहा कि पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।