VIDEO: रात के अंधेरे में एक अकेले दिव्यांग पर टूट पड़े खाकीधारी दो कसाई; वो मारते रहे और बेचारा लाचार चीखता रहा
देवरिया. Deoria Police Cruelty With Disabled Man: उत्तर प्रदेश के देवरिया से पुलिस वालों की गुंडागर्दी की एक घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पुलिस वाले ट्राईसिकल पर सवार एक दिव्यांग को अंधाधुंध पीट रहे हैं। ट्राईसिकल पर बैठा वह बेचारा पुलिस वालों की मार से चीखने के अलावा कुछ नहीं कर पाया। अब सोशल मीडिया पर पुलिस वालों की आलोचना हो रही है। लोगों का कहना है कि विकलांग वह नहीं है, जो ट्राईसिकल पर बैठा पिट रहा है। विकलांग तो वो पुलिस वाले हैं, जो रात के सन्नाटे के बीच एक दिव्यांग पर अपनी ताकत दिखा रहे हैं।
इस बात में कोई दो राय नहीं कि खुद को लोगों का मित्र बताती-सुरक्षा और सहायता के लिए हर वक्त तत्पर रहने का दावा करती पुलिस की वर्दी पर अक्सर गुंडागर्दी के दाग लग जाते हैं। ऐसा ही कुछ मामला देवरिया से सामने आए हालिया वीडियो में भी दिखाई दे रहा है। पुलिस वालों ने एक दिव्यांग के साथ मारपीट रात में की है। उस वक्त सड़क पर कोई नहीं था। हालांकि इस बीच आसपास के किसी घर से वीडियो बना लिया गया और सोशल मीडिया पर डाल दिया गया।
UP Police Cruelty: रात के अंधेरे में एक अकेले दिव्यांग पर टूट पड़े खाकी वर्दी वाले दो कसाई
उत्तर प्रदेश के देवरिया से सामने आई पुलिस वालों की गुंडागर्दी की घटना
ट्राईसिकल पर बैठा वह बेचारा पुलिस वालों की मार से चीखने के अलावा कुछ नहीं कर पाया#UPPolice pic.twitter.com/L1lJn93Z9B— शब्द चक्र (@shabdchakra) July 30, 2023
फिलहाल, पुलिस वालों की इस बर्बरता को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा जमकर निकल रहा है। लोगों का कहना है कि ऐसे ही पुलिस वालों की वजह से पुलिस की वर्दी पर दाग लगा हुआ है। इन्हें लाइन हाजिर कर फॉर्मेलिटी न की जाए, बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (DGP UP) से अनुरोध है कि बर्खास्तगी से कम इन कसाई पुलिस वालों पर कार्रवाई न की जाए। इसी बीच एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, ‘यह यूपी है… यहां कुछ भी संभव है… विकलांग वो नहीं है विकलांग तो पुलिस वाले हैं और वो भी मानसिक रूप से, जो एक दिव्यांग पर अपनी ताकत दिखा रहे हैं’।