नाई के खोखे पर चला Baba Ka Bulldozer; वजह जानें तो आप भी कहेंगे-भई बराबर मिली सजा
कन्नौज : बड़े-बड़े गुंडों-बाहुबलियाें को कंपा देने वाला बाबा का बुलडोजर (Baba Ka Bulldozer) बुधवार को कन्नौज में नाई के एक खोखे पर दहाड़ा। कन्नौज नगर प्रशासन ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर इस खोखे को ढहा दिया। बड़ी गजब की बात है कि जब प्रशासन अपनी कार्रवाई कर रहा तो मौके पर मौजूद सैकड़ों की भीड़ योगी बाबा की जय-जयकार कर रही थी। ऐसा क्या हुआ था? एक गरीब नाई ने आखिर क्या गुनाह किया था, जो उसकी अकेले की रोजी पर बुलडोजर चला दिया गया? इन सवालों का जवाब बड़ा दिलचस्प है। जो भी इस बात से वाकिफ हो रहा है, वही बुलडोजर कार्रवाई की तारीफ करता नजर आ रहा है।
दरअसल, बुधवार को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक सैलून का संचालक अपने थूक से कस्टमर का मसाज करता दिखाई दिया। ग्राहक के भरोसे का खून कर देने वाले इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक ग्राहक आंखें बंद किए बैठा है और सैलून ऑपरेटर थूक लगाकर उसके चेहरे का मसाज कर रहा है। पता चला है कि यह वीडियो कन्नौज जिले के कस्बा तालग्राम का है और इसे किसी दूसरे ने नहीं, बल्कि सैलून चला रहे मोहम्मद यूनुस सलमानी उर्फ बोरा (मूक-बधिर) ने खुद ही बनाया था।
क्या-क्या हुआ वीडियो सामने आने के बाद?
वीडियो के सामने आने के बाद लोग भड़क गए और जब वो सबक सिखाने के लिए छिबरामऊ बस स्टाॅप पर स्थित इस सैलून पर पहुंचे तो जेरकिला निवासी बोरा सैलून को ताला लगाकर वहां से भाग चुका था। इसके बाद यह मामला पुलिस तक भी पहुंचा। विश्व हिंदू परिषद के विभाग सहमंत्री पंकज मिश्रा कार्रवाई की मांग की फरियाद लेकर अपने सहयोगियों के के साथ एसपी अमित कुमार आनंद के पास पहुंचे। हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आशू तिवारी ने भी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। एसपी ने कार्रवाई का आदेश दिया तो शाम को तालग्राम पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपी हजाम को गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं, देर रात पुलिस ने सड़क पर अतिक्रमण करके बनाई गई लकड़ी की गुमटी को बुलडोजर से तुड़वा दिया। इसी के साथ आगे की कार्रवाई के लिए पूछताछ का क्रम जारी है।