लड़के ने बकरे को दी कमाल की ट्रेनिंग, Video में एकदम इंसानों की तरह चलता आ रहा नजर
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। हाल ही में एक ऐसा वीडियो खासा चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसे देखकर इंसान अपने आप को भी भूल जाए। इसमें एक बकरे को हू-ब-हू हम इंसानों की तरह चलते देखा जा सकता है। कमाल की बात तो उस लड़के की है, जिसने इस बकरे को ट्रैंड किया है। लीजिए, आप भी यह वीडियो देखकर कुछ आनंद उठा ही लीजिए…
बच्चें की ट्रेनिंग से बकरा भी इंसान की तरह से चल रहा है…! 🐐🐐
❣️बेजुबान जानवरों को भी बस ट्रेनिंग की जरुरत पड़ती है…✍
बहुत खूब…!
#PortKabzaByJagan pic.twitter.com/g9mqvKmANH— रमेश मीना (@MeenaRamesh91) December 4, 2024
अब तक आपने सोशल मीडिया पर अलग-अलग जानवरों के कई वीडियो देखे होंगे. लेकिन क्या आपने कभी किसी वीडियो में किसी जानवर को इंसानों की तरह चलते हुए देखा है? आपने बंदर या हाथी का ऐसा वीडियो तो देखा होगा लेकिन आज तक आपने बकरी को इंसान की तरह चलते हुए नहीं देखा होगा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़का खेतों में चल रहा है और उसके साथ उसकी बकरी भी चल रही है. यानी बकरी इंसानों की तरह दो पैरों पर चल रही है. जब लड़का उसे सामान्य होने के लिए कहता है तो बकरी तुरंत खड़ी हो जाती है।
जो वीडियो आपने अभी देखा वह एक्स प्लेटफॉर्म पर @MeenaRamesh91 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया था। वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘बच्चे की ट्रेनिंग के साथ-साथ बकरी भी इंसानों की तरह घूम रही है. जानवरों को भी बस प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 7 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा- सब कुछ ट्रेनर पर है. एक अन्य यूजर ने लिखा- यह जानवरों के प्रति प्यार है. तीसरे यूजर ने लिखा- देखकर बहुत अच्छा लगा, जानवर भी सब कुछ समझते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा- दरअसल, जानवर ज्यादा बुद्धिमान होते हैं.