छितरों से हुई छितरलाल की मरम्मत; सरकारी अस्पताल की Lift में किया था ये कांड
कोटा : राजस्थान के कोटा से मंगलवार को महिलाओं के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। वारदात थाना नयापुर क्षेत्र स्थित एमबीएस अस्पताल की है। सरकारी अस्पताल की नई ओपीडी की लिफ्ट में सोमवार सुबह महिलाओं से छेड़छाड़ करना एक युवक को भारी पड़ गया। महिलाओं ने युवक की चप्पलों से जमकर पिटाई की ओर एमबीएस पुलिस चौकी में पुलिसकर्मियों को सुपुर्द कर दिया। युवकी की पिटाई का वीडियों वायरल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह दस बजे करीब एमबीएस अस्पताल की नई ओपीडी में तीसरी मंजिल पर डाक्टर को दिखाकर महिलाएं लिफ्ट से नीचे उतर रही थी। लिफ्ट में एक व्यक्ति भी था। व्यक्ति ने लिफ्ट में ही दो महिलाओं से छेड़छाड़ कर दी। लिफ्ट से बाहर आने पर महिलाओं ने युवक की चप्पलों से जमकर धुनाई कर दी। बाद में महिलाओं ने व्यक्ति को पकडकऱ एमबीएस अस्पाल स्थित पुलिस चौकी ले गई और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस चौकी में भी महिलाओं ने चप्पलों से पिटाई की। पुलिस व्यक्ति को गाड़ी में बिठाकर थाने ले जाने लगी तो महिलाओं ने गाड़ी में बैठने के दौरान भी उसकी पिटाई की। व्यक्ति की जेब से मिली आईडी से उसकी पहचान बारां जिले के अंता तहसील के भौंरा निवासी छीतरलाल के रूप में हुई।
महिलाओं ने बताया कि लिफ्ट में या बाहर कोई भी गार्ड नहीं था। दवा काउंटर पर जाकर शिकायत भी की, लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। इतने बड़े अस्पताल में गार्ड की व्यवस्था होना चाहिए। उधर, इस बारे में थाना अधिकारी लक्ष्मीचंद वर्मा ने बताया कि महिलाओं ने अंता निवासी छीतरलाल माली को पकडकऱ एमबीएस अस्पताल की पुलिस चौकी चौकी लेकर आई थी। व्यक्ति को पकडकऱ नयापुरा थाने में बिठा रखा है और उससे पूछताछ की जा रही है। लेकिन महिलाओं ने थाने आकर रिपोर्ट देने की बात कहीं थी, लेकिन शाम तक भी रिपोर्ट नहीं दी।