लम्बे इंतजार के बाद चंबा में बारिश और बर्फबारी शुरू; खिल उठे टूरिस्ट्स के चेहरे
राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
लम्बे इंतजार के बाद चंबा जिले में बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई है। मंगलवार शाम के समय चम्बा जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और नीचले क्षेत्र में बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट आई है। काफी लंबे इंतजार के बाद किसानों और बागवानों के चेहरे पर हल्की मुस्कान देखने को मिल रही है। बर्फबारी से जहां किसान और बागवान को फायदा होगा, वहीं आने वाले समय में पर्यटन व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलने की पूरी संभावना है।
चंबा में लम्बे इंतजार के बाद #Rainfall और #Snowfall
मंगलवार शाम जिले के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और नीचले क्षेत्र में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई
बफबारी के बाद किसानों, बागवानों और पर्यटकों के चेहरों पर छाई मुस्कान#HimachalPradesh pic.twitter.com/MmGMrOdwQU— शब्द चक्र (@shabdchakra) January 31, 2024
मंगलवार को हुई बर्फबारी के बाद उम्मीद है कि बुधवार शाम तक सभी पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी होगी और मैदानी इलाकों के सैलानी यहां पहाड़ों का रुख करेंगे और बर्फ का आनंद उठाएंगे। वहीं यहां स्थानीय लोगों का यहां घूमने आए सैलानियों ने बताया कि काफी दिनों के बाद यहां बारिश शुरू हुई है और पहाड़ों पर जो बर्फबारी हो रही है, उससे ठंड भी काफी बढ़ गई है, माहौल काफी खुशनुमा हो गया है। सैलानी ने बताया कि वह यहां घूमने के लिए आए हैं, लेकिन पिछले कल यहां काफी धूप थी और काफी गर्मी थी। अब जिस तरह से यहां चंबा में बारिश शुरू है और उम्मीद जताई जा रही है, उन्हें बर्फबारी देखने का पूरा मौका मिलेगा।
चंबा में लम्बे इंतजार के बाद #Rainfall और #Snowfall
खिल उठे टूरिस्ट्स के चेहरे, दिल्ली के एक शख्स ने कहा-डल्हौजी आकर होने लगा था पछतावा, लेकिन अब…#HimachalPradesh #tourism #tourist pic.twitter.com/tFqToRL1kN
— शब्द चक्र (@shabdchakra) January 31, 2024
सूखे के डर से मंदिर जाने लग गए थे स्थानीय लोग
अचानक बदले इस मौसम के बारे में दिल्ली से आए एक टूरिस्ट ने बताया कि वह डल्हौजी घूमने आए थे, लेकिन दो दिन से यहां धूप खिली होने के चलते काफी निराशा महसूस हुई। लगा कि यहां आकर गलती कर ली। वापसी का मन था, पर अब अचानक मौसम एकदम सुहाना हो गया। उधर, कुछ स्थानीय लोगों की मानें तो उन्होंने मंदिरों में जाकर भगवान से प्रार्थना शुरू कर दी थी। असल में पिछले कुछ दिनों से खुले मौसम को देखकर ऐसा लग रहा था कि इस बार सूखा पड़ेगा। बिना बर्फ के पहाड़ सूने-सूने से नजर आ रहे थे। किसानों में भी खासी मायूसी का माहौल था, लेकिन अब भगवान ने हमारी सुन ली। कल से हो रही बूंदाबांदी और हल्की बर्फबारी ने मौसम एकदम सुहाना बना दिया है।