मां-बाप और भाई का कत्ल कर देर रात थाने पहुंचा युवक; समझना चाहिए था-रिश्तों से बड़ी कोई संपत्ति नहीं होती
जालंधर. पंजाब के जालंधर में गुरुवार को एक युवक ने संपत्ति के लिए तीन अपनों की जान ले ली। उसने रिश्तों यह नहीं सोचा कि रिश्तों से बढ़कर कोई धन नहीं होता-कोई संपत्ति नहीं होती। बड़ी बात यह है कि वारदात को अंजाम देकर वह थाने पहुंच गया, जबकि गोलियाें की तड़तड़ाहट के बाद पड़ोसी और पुलिस उसके घर पहुंची हुई थी।
वाकया जालंधर ग्रामीण के टावर एन्क्लेव फेज-3 का है। मिली जानकारी के अनुसार यहां एक घर से गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे अचानक गोलियों की ठांय-ठांय और साथ ही हाय-हाय की आवाजें आने लगी। जब तक यह सब सुनकर पड़ाेसी अपने-अपने घरों से बाहर निकले, तब तक घर से एक युवक भाग निकला था। लोगों ने उसे भागते देखा और फिर जब घर में पहुंचे तो वहां उसकी मां अमृतपाल कौर, पिता जगबीर सिंह और भाई गगनदीप सिंह की लाशें पड़ी थी। हर तरफ खून ही खून था। आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, जिनमें एसएसपी जालंधर देहात भी शामिल थे।
पुलिस ने मौका-मुआयना करने के साथ फरार आरोपी की तलाश शुरू की थी कि इसी बीच वह थाने पहुंच चुका था। पुलिस के मुताबिक थाने पहुंचे आरोपी हरप्रीत सिंह ने बताया कि उसने 3 मर्डर किए हैं, लाशें घर में पड़ी हैं। इसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। जहां तक वजह की बात है, आरोपी हरप्रीत के चाचा रघुवीर सिंह ने बताया कि हरप्रीत के साथ प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। वह मकान पर कब्जा करना चाहता है और आए दिन गाली-गलौज करता है। इसी चक्कर में उसने अपने पिता पर 5 गोलियां दागी तो मां और भाई गगनदीप को भी एक-एक गोली मारकर उनकी जान ले ली।