बुरी तरह फंस गई 21 साल बाद देश की लाज बचाने वाली ये Actress, जानें ऐसी कौन सी गलती कर बैठी
पटियाला/चंडीगढ़ (राकेश कुमार). पूरे 21 साल बाद देश की लाज बचाने वाली अभिनेत्री हरनाज संधू इन दिनों बुरा फंस गई हैं। हरनाज को अपने किए पर पछतावा महसूस कराने के लिए डायरैक्टर उपासना सिंह ने कानूनी रास्ता अपनाया है। अब देखना यह होगा कि आगे हरनाज संधू इसके जवाब में क्या करती हैं, क्योंकि अगर इतनी ही ईमानदार और हाजिरजवाब होती तो इस तरह कोर्ट में तलब नहीं करना पड़ता। यह अलग बात है कि अब तो आना ही पड़ेगा, क्योंकि कोर्ट तो कोर्ट है जनाब। अब हर कोई जानना चाहेगा कि ऐसा हरनाज ने क्या कर दिया तो चलिए बता ही देते हैं।
दरअसल, आने वाली 19 अगस्त को पंजाबी फिल्म (Punjabi Movie) ‘बाई जी कूट्टणगे’ रीलीज होने जा रही है। इस फिल्म में लीड फीमेल रोल में मॉडल हरनाज संधू हैं। वही हरनाज, जिन्होंने 2021 में ब्रह्मांड सुंदरी (Miss Universe) का खिताब जीतकर पूरे 21 साल बाद देश की शान बढ़ाई थी। हरनाज से पहले और सुष्मिता सेन के बाद 2000 में यह खिताब लारा दत्ता ने अपने नाम किया था। अब ब्रह्मांड सुंदरी बनकर देश की लाज बचाने वाली यह महिला विवाद में आ गई हैं। हरनाज संधू के खिलाफ पंजाबी फिल्म ‘बाई जी कूट्टणगे’ की निर्देशिका उपासना सिंह ने कोर्ट का रुख किया है।
चंडीगढ़ जिला अदालत में याचिका दायर करके उपासना ने बताया है कि फिल्म की नायिका हरनाज मिस यूनिवर्स बनने के बाद अब फिल्म के प्रचार में किसी तरह का सहयोग नहीं दे रही हैं। लिखित कानूनी वादे के मुताबिक वह समय नहीं दे रही हैं। उन्होंने कोर्ट को बताया कि इस फिल्म की शूटिंग से पहले हरनाज कौर संधू ‘संतोष एंटरटेनमेंट स्टूडियो’ के साथ एक कानूनी समझौता हुआ था, जिसके अनुसार हरनाज संधू को कुछ दिन फिल्म के प्रचार संबंधी गतिविधियों के लिए देने थे। अब वह इससे पूरी तरह परहेज कर रही हैं। इस फिल्म पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने (उपासना सिंह ने) फिल्म के प्रोमोशन को लेकर हरनाज कौर संधू को ई-मेल भी किया है। कई बार फोन कॉल भी किए, लेकिन हरनाज किसी का भी जवाब नहीं दे रही हैं। आखिर मजबूर होकर अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा।