धरी रह गई रक्षाबंधन की भावनाएं, चड्ढा साहब की कहानी ने पहले ही दिन की साढ़े 3 करोड़ ज्यादा कमाई
मुंबई. First Day Collection: एक कहावत है-मजबूत देखकर डरियो मत और कमजोर समझकर भिड़ियो मत…। Box Office पर गुरुवार को ऐसा ही कुछ देखने को मिला। हालांकि रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के प्रोमोशन लिए Mr. Khiladi अक्षय कुमार और लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) प्रोमोशन में मिस्टर परफैक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने-अपने हिसाब से खूब ऊर्जा लगाई थी। इसी बीच ये दोनों फिल्में एक दिन रीलीज हुई तो जाहिर सी बात है कि कमाई के अखाड़े में एक को पटका खाना ही था। कमाई के दंगल में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) ने बाजी मार ली।
सुपर स्टार्स की बड़े बजट की दो फिल्में एक साथ रीलीज होने के बाद जब पहला दिन बीता तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए। बायकॉट के ऐलान के बावजूद आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) की पहले दिन की कमाई करीब 11 करोड़ रुपए आंकी गई है। हालांकि पहले शो से शुरुआत थोड़ी धीमी थी, लेकिन दोपहर तक आते-आते फिल्म के शो ने रफ्तार पकड़ी और कमाई के आंकड़े डबल डिजिट में आ गए। बॉक्स ऑफिस इंडिया (Box Office India) की रिपोर्ट के मुताबिक हिंदी सर्किट में इस फिल्म ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। अगर फिल्म हिंदी बैल्ट में कमाना चाहती है, तो इसके लिए तो कोई चमत्कार ही हो सकता है।
दूसरी ओर अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर लगभग 7 से 8 करोड़ का ही कारोबार कर पाई। जानकारों के मुताबिक ओपनिंग डे कलेक्शन को देखकर ऐसा लग रहा है कि अक्षय कुमार इस साल अपनी फ्लॉप फिल्मों की हैट्रिक लगाने वाले हैं। इससे पहले अक्षय की बच्चन पांडेय और सम्राट पृथ्वीराज भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी हैं। हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं। इसी बीच संभावनाएं जताई जा रही हैं कि आने वाले दिनों में दोनों फिल्में और बेहतर कमाई कर सकें। जहां तक इस अनुमान के पीछे की वजह की बात है, इस बार लॉन्ग वीक-ऐंड हैं। शनिवार और रविवार की छुट्टी के साथ-साथ आजादी दिवस की छुट्टी का फायदा भी इन दोनों फिल्मों को मिल सकता है।