पहला और आखिरी प्यार संगीत ही था KK के लिए, पर शादियों में गाना नहीं था पसंद
नई दिल्ली. अपने सुपरहिट गानों से लोगों के दिलों में धड़कने वाले शानदार सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ (KK) का मंगलवार शाम 53 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया। इससे संगीत की दुनिया को ऐसा नुकसान पहुंचा है, जिसे भर पाना नामुमकिन है। इस खास कलाकार की खासियत को अगर नहीं जाना तो यह आधी-अधूरी श्रद्धांजलि होगी। ऐसे में शब्द चक्र न्यूज आपको केके की खासियत के बारे में बता रहा है कि केके का पहला और आखिरी प्यार सिर्फ और सिर्फ संगीत ही था। बावजूद इसके उन्हें बाकी सिंगर्स की तरह विवाह समारोह में गाना पसंद नहीं था।
केके का जन्म 23 अगस्त, 1968 को नई दिल्ली में एक मलयाली परिवार में हुआ था। कृष्ण कुमार कुन्नथ ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के माउंट सैंट मैरी स्कूल से की थी। ग्रेजुएशन किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया था। फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले ही KK ने करीब 35000 जींगल्स गाए थे। उन्होंने (KK) हिंदी ही नहीं, बल्कि तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं। वह अपने इलेक्ट्रिक लाइव शो के लिए जाने जाते थे। केके का डेब्यू गीत फिल्म माचिस में छोड़ आए हम…था, लेकिन फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के गीत तड़प-तड़प से उन्हें जो शोहरत मिली, उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। उनका ये गाना आज भी प्रेमियों की आंखें नम कर देता है। अब उनका इस तरह से अचानक सबको छोड़कर चले जाने से तमाम फैन्स के दिल टूट गए हैं।
केके ने 1999 में अपनी बचपन की प्रेमिका ज्योति से शादी की थी। केके के परिवार में उनकी पत्नी ज्योति और उनके दो बच्चों, बेटा नकुल कृष्ण कुन्नाथ और बेटी तमारा कुन्नाथ हैं। कृष्ण कुमार कुनाथ उर्फ केके की कुल संपत्ति लगभग 80 लाख डालर है। कथित तौर पर गायक के पास लग्जरी कारें और संपत्तियां थीं।
व्यवसाय की बात करें तो कृष्ण कुमार कुन्नथ ( केके ) के लिए उनका पहला और अंतिम प्यार बस संगीत ही था। एक इंटरव्यू में उनके खुद के कथन के अनुसार उनका पहला और अंतिम प्यार बस संगीत ही था। संगीत के प्रति उनकी बेशुमार मोहब्बत साफ नजर आती थी। केके से एक बार एक इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया था कि क्या उन्होंने एक सिंगर के तौर पर किसी आफर को कभी ठुकराया है। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि हां, में शादियों में गाना गाने से इनकार कर देता हूं, चाहे इसके लिए मुझे 1 करोड़ का आफर ही क्यों न मिले।