मिट्टी हिलती देख घबरा गई लकड़ी लेने कब्रिस्तान गई औरतें, फिर अंदर जो मिला उसे देख आंखें फटी की फटी रह गई
छपरा (बिहार). अक्सर आदमी के दिल में एक खौफ बैठा रहता है कि श्मशान या कब्रिस्तान में भूत होते हैं, लेकिन थोड़ा सा समझदारी और हिम्मत से काम लें तो शायद किसी को जीवनदान मिल जाए। बिहार के छपरा में कुछ ही हुआ, जब कुछ महिलाएं लकड़ी लेने के लिए कब्रिस्तान में गई थी। वहां अचानक मिट्टी को हिलते देखकर एक बार तो उनके कलेजे कांप गए, लेकिन फिर थोड़ा हौसला करते हुए मिट्टी को खोदना शुरू किया तो वहां एक नन्ही सी लड़की दबी मिली। इस ममामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। हालांकि यह लड़की फिलहाल एकदम सुरक्षित है, पर साथ ही इस इसके बारे में जानकर हर कोई हैरान और परेशान हो जा रहा है।
3 साल की इस बच्ची ने पुलिस को अपना नाम लाली, पिता का नाम राजू शर्मा और मां का नाम रेखा देवी बताया है। यह लड़की कब्रिस्तान में मिट्टी के नीचे कैसे आई, इसके बारे में उसने खुद ही बताया है कि उसका ये हाल उसकी मां और नानी ने किया है। उसने बताया कि बताया कि उन दोनों ने घूमने के बहाने यहां लाकर गला दबाकर मारने की कोशिश की। चिल्लाने लगी तो मुंह में मिट्टी भर दी और फिर जिंदा ही मिट्टी में गाड़ दिया।
इस बारे में सूचना के बाद कोपा थाने के अधिकारी ने सहायक पुलिस निरीक्षक रविंदर सिंह को मौके पर भेजा। जब वह वहां पहुंचे तो मिट्टी से निकाल ली गई बच्ची को ग्रामीण पानी पिला रहे थे। उसकी हालत काफी खराब थी। पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना कोपा मरहा नदी के किनारे कब्रिस्तान की है। रविवार को वहां कुछ महिलाएं लकड़ी चुनने के लिए गई तो मिट्टी को हिलते देखकर वो डर गई। आखिर किसी तरह मिट्टी को हटाया तो अंदर से बच्ची निकली। बच्ची के परिजनों का पता लगाया जा रहा है।