Rishabh-Urvashi Issue: बॉलीवुड अभिनेत्री के झूठ से तंग क्रिकेटर ने कहा-मेरा पीछा छोड़ो बहन, फिर क्या हुआ जरूर जानें
नई दिल्ली. Rishabh Pant Urvashi Rautela Controversy: पिछले कुछ दिनों से क्रिकेटर ऋषभ पंत और फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के बीच छि़डी सोशल मीडिया वार रुकने का नाम ही नहीं ले रही। राखी से कुछ दिन पहले जहां क्रिकेटर पंत ने झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए लिखा डाला था-‘मेरा पीछा छोड़ो बहन…’, वहीं अब उर्वशी ने उस वायरल पोस्ट का जवाब दिया है। उर्वशी ने लिखा है-मैं कोई मुन्नी नहीं हूं छोटू भैया, तुझे बैट-बॉल ही खेलना चाहिए।
असल में मामला एक इंटरव्यू से शुरू हुआ था। उस इंटरव्यू में फिल्म अदाकारा उर्वशी ने कहा था- मैं वाराणसी में शूटिंग कर के दिल्ली आई थीं जहां मेरा शो होना था। मैंने पूरे दिन शूटिंग की। मिस्टर आरपी मेरे से मिलने आए थे और वह लॉबी में मेरा इंतजार कर रहे थे। 10 घंटे की शूटिंग के बाद जब मैं वापस आई तो थक गई थी और आकर सो गई। इतनी बार मुझे कॉल आया, मगर मुझे पता नहीं चला। जब मैं उठीं तो मैंने 16-17 मिस कॉल देखी। तब मुझे बहुत बुरा लगा। फिर मैंने उनसे कहा कि जब आप मुंबई आओगे तब हम मिलेंगे और हम वहां मिले।
इसके बाद किक्रेटर ऋषभ पंत ने एक पोस्ट लिखा था। हालांकि कुछ ही देर बाद उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया था, लेकिन तब तक उनकी पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था। उन्होंने लिखा था, ‘यह बहुत मजेदार है कि लोग इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं ताकि वह लोकप्रियता पा सके और हैडलाइंस में आ सके। कुछ लोग फेमस के होने के लिए भूखे होते हैं। भगवान उनका भला करें। मेरा पीछा छोड़ो बहनस झूठ की भी लिमिट होती है।’
अब उर्वशी रौटेला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बिना ऋषभ पंत का नाम लिए एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘छोटू भैया को सिर्फ बैट-बॉल खेलना चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम हो जाऊं। वह भी किसी किड्डो डार्लिंग के साथ तेरे लिए। रक्षाबंधन मुबारक हो। छोटू भैया। किसी शांत लड़की का फायदा नहीं उठाना चाहिए। वहीं उर्वशी ने कई सारे हैशटैग का भी यूज किया है। उन्होंने खुद को ‘कूगर हंटर‘ (तेंदुए का शिकार करने वाला) करके भी संबोधित किया है। उर्वशी का ये पोस्ट सोशल मीडिय पर तेजी से वायरल हो रहा है। हर तरफ बस इसी की ही चर्चा हो रही है।