Big Truth Behind Beauty: बेटे को फूटी आंख नहीं भाती खूबसूरत Poonam Dhillon की फिल्में
मुंबई. Bollywood Secrets: बॉलीवुड फिल्मों की सच्चाई (Big Truth Behind Beauty) आपको हैरान कर देगी। खूबसूरती के दम पर बरसों तक दिलों पर राज कर चुकी अभिनेत्री पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) आप सबको भले ही भाती हों, पर Poonam Dhillon के बेटे अनमोल ठकेरिया को फूटी आंख नहीं भाती। जहां तक कारण की बात है, अनमोल को अपनी मां का दूसरे पुरुषों के साथ रोमांटिक सीन (Romantic Scene) करना अच्छा नहीं लगता।
बता दें कि 1978 में एक ब्यूटी कॉम्पीटिशन (Beauty Competition) जीतने के बाद अमिताभ बच्चन की फिल्म त्रिशूल से कॅरियर की शुरुआत करने वाली पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) ने उस जमाने के हर सुपर स्टार (Super Star) के साथ फिल्में कीं। शादी के बाद पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) ने फिल्मों से किनारा कर लिया और पूरी तरह अपने परिवार की देखभाल में बिजी हो गई। बच्चे बड़े होने के बाद अब एक बार फिर से पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) फिल्मों में सक्रिय हैं। पूनम का बेटा अनमोल ठकेरिया (Anmol Thakeria) और बेटी पलोमा ठकेरिया (Paloma Thakeria) भी इस लाइन में कदम रख चुके हैं।
अनमोल ने संजय लीला भंसाली निर्मित फिल्म ट्यूजडेज एंड फ्राइडेज से अभिनय की शुरुआत की थी। यह फिल्म पिछले साल नैटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम की गई थी। अनमोल की बहन पलोमा राजश्री की फिल्म से बतौर एक्ट्रेस पारी शुरू कर रही हैं। इसमें उनका साथ सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल देंगे। दूसरी ओर एक बात आपको सोचने पर मजबूर कर देगी कि हम क्या देखना पसंद करते हैं। पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) के बेटे अनमोल ठकेरिया (Anmol Thakeria) को मां का दूसरे पुरुष कलाकारों के साथ रोमांटिक होना पसंद नहीं था।
ऐसे आई यह सच्चाई सामने
यह हैरान कर देने वाला पहलू बीते दिनों एक इंटरव्यू (Interview) के बाद सामने आया। जब अनमोल ठकेरिया (Anmol Thakeria) से पूछा गया कि उन्हें अपनी मॉम की कौन सी फिल्में पसंद हैं तो अनमोल ने बताया कि उन्होंने पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) की फिल्में देखी ही नहीं। इसके पीछे की वजह का खुलासा करते हुए कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने उनकी ज़्यादा फिल्में नहीं देखी हैं। (हंसते हुए) दूर ही रहता हूं उनकी फिल्मों से, क्योंकि मुझे अजीब लगता था कि मॉम के साथ कोई दूसरा आदमी रोमांस कर रहा है। मेरे लिए वो थोड़ा असहज हो जाता था, क्योंकि मैं उनका बेटा हूं। उनकी फिल्में देखकर शरमाता था। 2019 में मॉम ने जय मम्मी दी फिल्म की थी, वो मैंने देखी। उसमें उन्होंने मदर का रोल निभाया था। लेकिन, मॉम को यंग एज में रोमांस करते देखने से शरमाता हूं।’