International Tiger Day: कुछ ने जान-बूझकर शेर के साथ पंगा लिया तो कुछ हुए हादसे का शिकार, जानें किसका क्या हुआ?
फीचर डैस्क. आज अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस (International Tiger Day) है। इस दिन को बाघों के संरक्षण और लोगों को इनके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। बावजूद इसके कुछ लोग शेर को अंडर एस्टीमेट करने की गलती कर बैठते हैं। हालांकि यह भी बहुत बड़ा सच है कि यह तब तक किसी को कुछ नहीं कहता, जब तक कि कोई अपनी हद भूलकर इससे पंगा न ले। आइए आज अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस (International Tiger Day) पर शेर के हमले की 6 पुरानी घटनाओं से आपको एक बार फिर रू-ब-रू कराएं और जानें कब-कब किसने शेर से पंगा लिया और किसका क्या हुआ…
सितंबर 2014 में दिल्ली के चिड़ियाघर में बाघ को बेहद नजदीक से देखने के चक्कर में 22 साल का मकसूद नामक एक युवक बाड़े में गिर गया। इसके बाद उसे संभलने का मौका तक नहीं मिला और गिने-चुने 5 मिनट में सफेद बाघ उसे जिंदा खा गया। इस घटना का वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसने देश-दुनिया के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
इसी तरह एक पुरानी घटन रूस के कलिनिनग्राद चिड़ियाघर की है। जब जूकीपर साइबेरियन बाघ के लिए खाना लेकर आई तो वह जोर से उछला। ताइफुन नाम के इस 16 साल के बाघ ने महिला पर हमला कर दिया। इसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों पत्थर मारके बाघ को भगाया। बाद में महिला को अस्पताल ले जाया गया।
मई 2016 में चिली के सेंटियागो स्थित जू में फ्रैंको लुई फैरेडा रोमन नामक एक शख्स ने शेर के बाड़े में छलांग लगा दी। इससे उसने एक नोट छोड़ा था, जिसमें उसने लिखा था कि मैं दुनिया को अपनी दैवीय शक्ति दिखाने के लिए शेर के बाड़े में कूद रहा हूं। मेरे फरिश्ते दुश्मन से मेरी रक्षा करेंगे। मेरे पास हर वो काम करने की शक्ति है, जो मैं करना चाहता हूं। शैतान मुझसे घबराएगा। जब फ्रैंको शेरों को चिढ़ा रहा था तो शुरुआत में शेरों ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद फ्रैंको पर हमला कर दिया। चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने वाटर कैनन से शेरों को भगाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी और फिर शेरों को गोली मारनी पड़ी थी। इसके बाद फ्रैंको को अस्पताल ले जाया गया। गनीमत रही कि भाई की जान बच गई।
जनवरी 2019 में पंजाब के छतबीड़ चिड़ियाघर की लायन सफारी में एक युवक घग्गर नदी की तरफ पिछली दीवार फांदकर घुस गया। युवराज नामक शेर ने उसे दबोच लिया। इसके बाद शेरनी शिल्पा ने पंजे से युवक की गर्दन और रीढ़ पर वार किया। आठ मिनट बाद जब तक चिड़ियाघर के कर्मचारी बचाव में पहुंचे तो तब तक युवक की सांसें थम चुकी थी।
अक्टूबर 2019 में दिल्ली के चिड़ियाघर में बिहार के चंपारण से आकर दिल्ली के सीलमपुर में रह रहा रेहान नामक एक युवक ग्रिल लांघकर शेर के बाड़े में घुस गया। वह शख्स काफी देर तक शेर के सामने बैठा रहा। शेर भी उसे घूरता रहा, लेकिन कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने बाड़े में कूदकर मानसिक विक्षिप्त बताए जा रहे रेहान को बाहर निकाला।
मई 2022 में सामने आए दो वीडियो में से एक अफ्रीका के एक चिड़ियाघर का था। चिड़ियाघर घूमने आए एक युवक ने पिंजरे में हाथ डालकर शेर के साथ मसखरी शुरू कर दी। शेर ने उसका हाथ जबड़े में दबा लिया। गनीमत रही कि एक अंगुली ही चबा पाया। भाई की जान बच गई।
दूसरा वीडियो शेरों के साथ काफी वक्त बिताने वाले डीन श्नेडर (Dean Schneider) का था। वायरल हुए इस वीडियो में देखा गया था कि शेर के दोनों तरफ दो युवा जू-कीपर खड़े हैं। इनमें से दाईं ओर खड़े डीन श्नेडर पर शेर ने अचानक हमला कर दिया। दूसरा ज-कीपर उसे बचाने दौड़ा और इतने में ही शेरनी भी वहां आ जाती है, जिसे देखकर शेर खुद ही जू-कीपर को छोड़ देता है।