पंजाबी दर्शकों के मन पर छाए बाल कलाकार गुरविंदर मट्टू, अब ‘शरीक 2’ में इस भूमिका में आ रहे हैं नजर
तलवंडी भाई. पंजाबी सिनेमा के उभरते बाल कलाकार गुरविंदर मट्टू सोमवार को फिरोजपुर पहुंचे। मकसद अपनी नई फिल्म ‘शरीक 2’ का प्रोमोशन था, जिसमें वह फिल्म के मुख्य किरदार (अभिनेता देव खरौड़) के बचपन का रोल प्ले कर रहे हैं। यहां फिल्म के दर्शकों से रू-ब-रू होने के बाद मीडिया से बात करते हुए गुरविंदर मट्टू ने कहा कि उन्हें छोटी उम्र में ही बड़े कलाकारों के साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है।
बता दें कि गुरविंदर मट्टू को कई बड़े कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिल चुका है। यह सब उनके अभिनय का कमाल है। हाल ही में वह फिल्म ‘शरीक 2’ में मुख्य कलाकार देव खरौड़ के बचपन की भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म बीती 8 जुलाई को पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। इसी बीच सोमवार को मट्टू फिरोजपुर जिले के तलवंडी भाई स्थित मल्टीप्लैक्स ‘फन सिनेप्लैक्स’ में पहुंचे। यहां प्रबंधन के बॉबी नंदा और जतिंदर जैतों मट्टू का स्वागत किया। इसके बाद वह फ़िल्म देखने पहुंचे दर्शकों से मिले।
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि इससे पहले वह फ़िल्म बब्बर में और गिप्पी ग्रेवाल अभिनीत फिल्म मां में अभिनय कर चुके हैं। अब जल्द ही दिलजीत दोसांझ की आने वाली पंजाबी फिल्म ‘जोड़ी’ में उनके बचपन के किरदार में नजर आएंगे। मट्टू ने कहा कि छोटी सी उम्र में ही बड़े-बड़ेकलाकारों के साथ काम करके उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है।