MMS लीक के बीच Anjali Arora का नया गाना हुआ रिजीज, जानें क्या बोले यूजर्स
नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर ‘कच्चा बादाम’ गाने पर ठुमके लगाकर फेमस हुईं Anjali Arora का नया गाना रिलीज हो गया है। अंजलि अरोड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने डेब्यू सॉन्ग ‘संईया दिल में आना’ के रिलीज का अपडेट दिया है। अंजलि ने इस गाने का एक क्लिप शेयर कर लिखा है, Ready to make all my saiyyans go Chamchamachamcham! —मेरे सभी सइयाओं को छमछमाछम करवाने के लिए तैयार हूं।
पिछले दिनों लीक हुए एक एमएमएस के साथ अंजलि अरोड़ा का नाम जोड़ा गया था। इस वीडियो में अंजलि अरोड़ा के होने का दावा किया गया। अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि इस लीक्ड एमएमएस में अंजलि अरोड़ा ही हैं। टीवी शो लॉकअप के बाद अंजलि अरोड़ा का लुक रिलीज हुए गाने में बिलकुल अलग नजर आ रहा है। इस गाने में अंजलि देसी गर्ल लुक में ठुमके मारती हुईं नजर आ रही हैं। यूट्यूब पर इस गाने को रिलीज हुए अभी एक दिन भी नहीं हुआ है और इसे 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यह गाना साल 1951 में आई फिल्म बाहार के गाने सईंया दिल में आना रे का रिक्रिएट वर्जन है।
" style="border: 0px; overflow: hidden"” title=”Saiyyan Dil Mein Aana Re | Anjali Arora | Shruti Rane | Official Music Video | Gourov D | Prince G” width=”727″ height=”409″ frameborder=”0″>
हाल ही में एक इवेंट में पहुंची अंजलि से लीक्ड एमएमएस को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने किसी भी तरह का रिएक्शन देने से इंकार कर दिया। और अगला सवाल पूछने की गुजारिश की। अंजलि के नए गाने को शेयर करने को लेकर भी यूजर्स कमेंट बॉक्स में उन्हें भद्दे कमेंट्स लिख रहे हैं। एक यूजर ने तो उन्हें ‘MMS क्वीन अंजल‘ तक टाइटल दे दिया है। सोशल मीडिया पर ‘कच्चा बादाम’ गाने पर ठुमके लगाकर फेमस हुईं Anjali Arora की इंस्टाग्राम पर जबरदस्त फेम फॉलोविंग है। इंस्टा पर उनके 11.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अंजलि सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने वाले अपने वीडियोज से अच्छी खासी कमाई करती हैं