बीच सड़क खराब हुई पुलिस वाले की कार; पीछे से ट्रक ने आन रौंदा, मौत
नई दिल्ली. दिल्ली में रविवार को एक सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस के अधिकारी की मौत हो गई। हादसा उस वक्त का है, जब इंस्पैक्टर की कार बीच सड़क अचानक खराब हो गई और पीछे से एक ट्रक ने आन रौंदा। सूचना के बाद पुलिस ने विभाग के अधिकारी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने के साथ फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
मारे गए पुलिस अधिकारी की पहचान दिल्ली पुलिस के इंस्पैक्टर जगबीर सिंह के रूप में हुई है। जगबीर सिंह इस वक्त सिक्योरिटी यूनिट में तैनात थे। मिली जानकारी के अनुसार 94 बैच के दिल्ली पुलिस के इंस्पैक्टर जगबीर सिंह रविवार तड़के अपनी सियाज कार से कहीं जा रहे थे। पंजाबी बाग इलाके में रोहतक रोड पर मादीपुर मैट्रो स्टेशन के पास अचानक कार बीच सड़क खराब हो गई। इससे पहले कि इंस्पैक्टर जगबीर सिंह कुछ संभल पाते और गाड़ी को किनारे लगाते, अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक पीछे से आन टकराया।
हादसे में इंस्पैक्टर जगबीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं टक्कर के बाद ट्रक का ड्राइवर ट्रक को छोड़कर वहां से फरार हो गया। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इंस्पैक्टर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल दूसरी कानूनी कार्रवाई के बीच फरार ट्रक ड्राइवर का पता लगाने के लिए कोशिशें की जा रही हैं।