अडानी समूह को क्रोनी कैपिटैलिज्म में बड़ा आर्थिक लाभ देने को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ गरजे चंबा के कॉन्ग्रेसी
-
चंबा में LIC ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन का MLA नीरज नैय्यर और ब्लॉक कॉन्ग्रेस कमेटी अध्यक्ष केएस ठाकुर ने किया नेतृत्व
-
कहा-हिडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के खुलासे चौकाने वाले, इसकी निष्पक्ष जांच को आम जनता के सामने लाया जाना लाजमी
राजेन्द्र ठाकुर/चंबा
केंद्र सरकार द्वारा अडानी समूह को क्रोनी कैपिटैलिज्म के तहत बड़े स्तर पर आर्थिक लाभ पहुंचाने के खिलाफ गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के चंबा में कॉन्ग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह (सांसद) के निर्देशन में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के संयोजकों ने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) कार्यालय के बाहर धरना दिया। इस दौरान चम्बा सदर के विधायक नीरज नैय्यर और ब्लॉक कॉन्ग्रेस कमेटी चम्बा के अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर की अगुवाई में ब्लॉक कॉन्ग्रेस कमेटी, कॉन्ग्रेस सेवादल, महिला कॉन्ग्रेस, एनएसयूआई, युवा कॉन्ग्रेस, पार्टी के एससी संभाग, एसटी संभाग, अल्पसंख्यक संभाग, इंटक, राजीव गांधी पंचायती राज विभाग और लीगल सैल के पदाधिकारियों ने जमकर केंद्र सरकार को जमकर कोसा।
रोष प्रदर्शन के दौरान चंबा के विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि पिछले 8 साल मे केंद्र सरकार की कृपा के कारण अडानी समूह की नैट वर्थ में अद्वितीय बढ़ोतरी हुई है। उसके फलस्वरूप देशभर में गरीबी और बेरोजगारी भी खूब बढ़ी है। लोगों की प्रति व्यक्ति आय के आंकड़ों के आधार पर जीवन यापन पर कुप्रभाव पडा़ है, जिसका लाभ सिर्फ और सिर्फ अडानी समूह को मिला है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चम्बा के अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर ने कहा कि अडानी और प्रधानमंत्री जी की मित्रता को रैड टेपिज्म की संज्ञा दी जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी, क्योंकि 8 साल के समय में अडानी समूह के पास हर वित्तीय क्षेत्र के अधिकार हैं और समूह ने अपने व्यवसाय को इतना बढा़ लिया है कि जितना ब्रिटिश भारत मे ईस्ट इंडिया कंपनी भी नहीं बढ़ा सकी थी। उन्होंने कहा कि हिडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के खुलासे नि:संदेह चौकाने वाले हैं। इसकी निष्पक्ष जांच को आम जनता के सामने लाया जाना लाजमी है।
इस दौरान विधायक नीरज नैय्यर और ब्लॉक कॉन्ग्रेस कमेटी चम्बा के अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर के अलावा जिला कॉन्ग्रेस प्रवक्ता जगदीश हांडा, ब्लॉक उपाधयक्ष सुनील शर्मा, अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष जितेंद्र सूर्या, सचिव कमल सिंह, सचिव मनोज काशव, विजय कटोच, केवल सिंह, नेक राज उपाध्यक्ष जीवन सलारिया किरपा राम, परमिंदर मैहरा, जितेंद्र मैहरा मौजूद रहे।