‘घोर लापरवाही है ये’: भैंस के गर्भ से जन्मा बछड़ा, पहले एक भैंस दे चुकी सूअर को जन्म
बलिया (उप्र). उत्तर प्रदेश के बलिया में एक भैंस के गर्भ से बछड़े ने जन्म लिया है। बेचारे अशिक्षित लोग इसे भले ही कुदरत का करिश्मा मान रहे हों, पर हकीकत में यह एक बहुत बड़ी लापरवाही का नतीजा है। जिस भी पशु चिकित्सक ने इस भैंस का कृत्रिम गर्भाधान किया होगा, वह या तो एकदम अनुभवहीन रहा होगा या फिर हो सकता है उस वक्त घर पर बीवी से मूड खराब करके आया हो। कारण चाहे जो भी हो, पर है गंभीर लापरवाही।
मामला बलिया जिले में बेरुआरबारी असेगा गांव का है। यहां एक भैंस ब्याई (बच्चा पैदा किया) तो सब लोग हैरान हो गए। काले रंग की भैंस के हू-ब-हू भूरे और सफेद रंग के इस नवजात को देखकर हर कोई हैरान हो गया। यह वैसे तो पूरी तरह कटड़े की तरह ह्रष्ट-पुष्ट है, लेकिन आगे का हिस्सा बछड़े की तरह है। लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे थे, वहीं एक बुजुर्ग ने साफ कर दिया कि यह कटड़ा नहीं, बल्कि बछड़ा है। इसके बाद तो पशुपालक और विशेषज्ञ भी अचम्भे में हैं कि एक भैंस के गर्भ से बछड़ा कैसे जन्मा। लोग इसे कुदरत का करिश्मा मान रहे हैं, वहीं भैंस के मालिक राजनाथ चौधरी का कहना है कि जो भी हुआ है, यह अनोखा है। क्षेत्र में इस प्रकार की पहले कभी कोई घटना सामने नहीं आई है।
इस गुत्थी को प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि यह गलत सीमन पड़ने की वजह से हुआ है। साथ ही राजनाथ चौधरी ने भी इस बात को माना कि उसने पशुओं के एक प्राइवेट डॉक्टर से भैंस के गर्भ में सीमन डलवाया था।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है…
Shabda Chakra News लोगों की भ्रांति दूर करने के लिए यह साफ कर देना चाहता है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। जहां-तहां ऐसी घटनाएं सामने आ ही जाती हैं। यह सरासर गलत निषेचन का परिणाम है। कुछ महीनों पहले हरियाणा के हिसार में भी एक भैंस की मुश्किल से जान बचाते हुए उसके गर्भ से मृत सूअर के बच्चे को निकालना पड़ा था। इस मामले की अच्छी-खासी जांच भी हुई थी।