झांसी में युवक ने लगाई फांसी; घर के टुकड़े करने की जिद पर अड़ी बीवी से तंग आकर उठाया कदम

झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी में एक युवक ने फांसी लगाकर जिंदगी की कहानी खत्म कर दी। इस खौफनाक कदम के पीछे बीवी की जिद है, जो घर के टुकड़े करना चाहती है और इसी के चलते मायके में जाकर बैठ गई। इसी जिद से हार गए युवक ने जिंदगी से भागना ही ठीक समझा। बहरहाल, स्थानीय पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है, वहीं इसमें और भी बड़ी दुखदायी बात यह भी है कि 20 दिन पहले ही इस युवक के पिता की भी मौत हो गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, झांसी के थाना सीपरी बाजार इलाके में पड़ते मिशन कंपाउंड निवासी मोहम्मद साहिल (27) पुत्र अमजद इस्लाम गोंदू यहीं पर सैलून चलाता था। करीब ढाई साल पहले प्रयागराज निवासी महजबी से हुई थी। मोहम्मद साहिल के बड़े भाई समीर ने बताया कि साहिल की शादी पत्नी महजबी ज्यादातर मायके में ही रहती है। गुरुवार को साहिल ने उसकी तरफ से घर से अलग होकर रहने की शर्त लगाए जाने की बात बताई। मोबाइल चैट के स्क्रीन शॉट भी दिखाए। हालांकि पिता का 40वां होने के बाद सबको बुलाकर बात करने की बात तय हुई थी, लेकिन इससे पहले ही मानसिक रूप से परेशानी साहिल ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।