7 साल से नंगे पैर घूम रहा है यह शख्स; कसम पूरी हो गई, लेकिन जानें क्यों अभी भी नहीं पहन रहा चप्पल

भोपाल. कई बार आदमी गुस्से में ऐसा कदम उठा बैठता है, जो जिसका नतीजा बरसों तक झेलना पड़ता है। इन दिनों मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक शख्स खासा चर्चा में है, जिसने पिछले 7 साल से चप्पल-जूते नहीं पहने हैं। बताया जा रहा है कि उसने ऐसा एक कसम के चलते किया है। हालांकि अब कसम पूरी हो चुकी है, लेकिन फिर भी वह नंगे पैर ही घूम रहा है। ऐसा क्यों हो रहा है। इसके पीछे क्या कारण है, आइए जानते हैं…
भोपाल के ग्राम भमौरा के रहने वाले 38 साल के विक्रम पेशे से किसान विक्रम MA तक पढ़े हैं। 2010 के पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव (Panchayat Elections) में जिला परिषद (Zila Prishad) सदस्य का मुकाबला वह हार गए थे। 2012 में मंडी समिति के चुनाव में फिर मैदान में उतरे तो भी हार का मुंह देखना पड़ा। फिर 2015 में फिर से जिला परिषद के वार्ड-8 से मैदान में उतरे तो सिर्फ 62 वोटों से चुनाव हार गए।
इसके बाद विक्रम ने कसम खा ली थी कि जब तक चुनाव नहीं जीतेंगे, तब तक जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे। आखिर मन्नत पूरी हुई। इस बार भोपाल जिला पंचायत वार्ड-8 से सदस्य के चुनाव में विक्रम 3137 वोटों से जीते हैं। इसके लिए वह 132 गांवों में पैदल और नंगे पैर ही घूमे। विक्रम जीत का सर्टिफिकेट (Certificate) लेने के दौरान भी नंगे पैर ही थे।
अब जीतने के बाद विक्रम का कहना है कि वह उन्हीं गांवों में फिर से जाएंगे। वोटर्स का धन्यवाद करने के बाद ही जूते-चप्पल पहनेंगे। कारण पूछने पर विक्रम का कहना है कि जिस तरह मंदिर (Temple) या दूसरे धार्मिक स्थलों पर नंगे पैर जाते हैं। उसी तरह मैं जनता के पास नंगे पैर ही गया, क्योंकि जनता भगवान (GOD) के समान है। अभी मैं नंगे पैर ही जाकर जनता का शुक्रिया अदा करूंगा।