बड़ी खबरभरत चक्रहिम चक्र

कर्तव्य पथ पर दिखा चम्बा का गौरव; Best NSS Volunteer वर्षा अपनी मां के साथ बनी विशेष अतिथि

राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा

इस बार का गणतंत्र दिवस शिवभूमि चम्बा के लिए अतुलनीय रहा और यह सब यहां की एक बेटी के सेवाभाव की वजह हुआ है। गर्वनमैंट कॉलेज चम्बा की बैस्ट एनएसएस वालंटियर वर्षा जरयाल और उनकी मां कर्तव्य पथ पर विशेष अतिथि रहीं। इस बारे में जानकारी देते हुए कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफैसर अविनाश ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे भारत से राष्ट्रीय सेवा योजना के चयनित उत्कृष्ट स्वयंसेवियों को अपने अविभावकों के साथ विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होने का सुअवसर प्राप्त हुआ।

उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के लिए विशेष अतिथि के तौर पर बेहतरीन काम करने के लिए हिमाचल प्रदेश के चार स्वयंसेवियों का चयन माई भारत पोर्टल पर हुआ था। क्षेत्रीय निदेशालय चंडीगढ़ के अंतर्गत हिमाचल, पंजाब और चंडीगढ़ से कुल 14 स्वयंसेवियों को चुना गया, जिनमें हिमाचल के 4 स्वयंसेवियों में हमारे यहां से वर्षा जरयाल, नाहन कॉलेज से हर्ष, शाहपुर कॉलेज से काजल और हरोली कॉलेज के सागर ये चार होनहार रहे। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय निदेशक जय भगवान 14 सदस्यीय टीम के साथ उपस्थित रहे।

वापस लौटने पर कॉलेज प्रशासन ने किया सम्मानित

विशेष अतिथि के रूप में परेड देखकर लौटी वर्षा जरयाल को गवर्नमैंट कॉलेज प्रशासन की तरफ से ग्रेड-1 अधीक्षक मनमोहन सिंह ने सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान वरिष्ठ सहायक रविंद्र सिंह और संजय शर्मा भी उपस्थित रहे। उधर, खुशी के इस मौके पर बैस्ट वालंटियर वर्षा जरयाल ने कहा कि इतने बड़े राष्ट्रीय उत्स्व में विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होने के बाद जीवन में कुछ बड़ा करने की प्रेरणा मिलती है। इस कार्यक्रम से हमने काफी कुछ सीखा और उसे अपने जीवन में आत्मसात का प्रयास करेंगे। इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है कि वह समाज की बेहतरी के लिए आगे आए। गणतंत्र दिवस 2025 का यह अवसर एक सकारात्मक संदेश के साथ सभी के लिए अविस्मरणीय रहा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Hacklink
Warning: mysqli::__construct(): (HY000/1040): Too many connections in /home/cstore/public_html/guncel.php on line 8
Veritabanına bağlanırken hata oluştu: Too many connections