FIR Against Indra Dev: इंद्र देवता के खिलाफ आई शिकायत, उमड़ते-घुमड़ते सावन के बीच लगा पानी नहीं देने का आरोप; तहसीलदार ने कार्रवाई Mark की

गोंडा (उत्तर प्रदेश). Relation Between Real And Reel Life: एक बहुत बड़ी सच्चाई है कि समाज का चलन फिल्मों की पृष्ठभूमि बनता है और फिल्मों को देखकर समाज का चलन बदलता है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप कुछ देर के लिए हैरानी में पड़े बिना नहीं रह सकते। यहां मामला मॉनसून के सीजन में बेरुखी का है, जिसके चलते एक व्यक्ति ने इंद्र देवता के खिलाफ शिकायत दी है। इंद्र देवता के खिलाफ शिकायत दर्ज (FIR Against Indra Dev) भी हो गई है और इसे कार्रवाई के लिए अग्रसारित भी कर दिया गया है। अब देखना यह होगा कि कार्रवाई क्या होती है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को गोंडा जिले की करनैल गंज तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के नाम से एक आयोजन था। इस दौरान विकास खंड कटरा बाजार के कौड़िया थाना क्षेत्र के झाला निवासी सुमित कुमार यादव ने एसडीएम हीरा लाल को दिए शिकायतपत्र में लिखा है, ‘विगत कई माह से पानी नहीं गिर रहा है, जिससे जनमानस बहुत ही परेशान है। जीव-जंतुओं और खेती पर भारी प्रभाव पड़ रहा है। इससे घर में रह रही औरतें और छोटे बच्चे काफी ज्यादा परेशान हैं। अतः निवेदन है कि आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करें।’

गजब की बात तो यह भी है कि सुमित कुमार के इस पत्र को तहसीलदार ने भी कार्रवाई के लिए अग्रसारित कर दिया है। उधर, इस पत्र के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर चर्चा है कि अधिकारी शिकायत पत्रों को बिना पढ़े ही अग्रसारित कर देते हैं। इसका संज्ञान ले जिला अधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने मामले की जांच सीआरओ जय यादव को सौंपी है।
इस फिल्म से मेल खाता है गोंडा का केस, सवाल-क्या होगा समाधान
पाठकों को ध्यान होगा, बीते बरसों एक इंस्योरैंश कंपनी के नियम में नाम लिखे जाने कारण एक व्यक्ति ने (फिल्म OMG का कान जी लाल जी मेहता) ने भगवान पर दुकान गिराने का आरोप लगाया था और इसका भुगतान अप्रत्यक्ष रूप से ही सही, लेकिन भगवान को ही करना पड़ा था। अब उत्तर प्रदेश के गोंडा से सामने आया मामला इस फिल्मी कहानी से बिलकुल मेल खाता है। वहीं बड़ा सवाल यह है कि प्रशासनिक अधिकारी इंद्र देवता के खिलाफ कैसे और क्या कार्रवाई करेंगे। पीड़ित की समस्या का समाधान कैसे करेंगे।