फिरोजपुर. फिरोजपुर की देवी दर्शन बस यात्रा सोसायटी की ओर से शनिवार को 9वीं बस यात्रा रवाना हुई। इस यात्रा में शामिल श्रद्धालु मीरथल स्थित श्री काठगढ़ महादेव मंदिर और हिमाचल के ऊना में चिंतपूर्णी स्थित मां छिन्नमस्तिष्का के दरबार के दर्शन करके आएंगे। बस को रवाना करने की रस्म फिरोजपुर गैस सर्विस के संचालक एवं समाजसेवक राजिन्द्र सिंह के पुत्र बलदीप सिंह ने अदा की।
इस अवसर पर बलदीप सिंह ने कहा कि कलियुग में जो कुछ भी घटित हो रहा है, उसमें इन्सान को सिर्फ धर्म की ही ओट है, इसलिए सदैव धर्म के साथ जुड़े रहना चाहिए और मानवता की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने देवी दर्शन बस यात्रा सोसायटी के सभी सदस्यों, सेवादारों और बस यात्रा में जा रहे श्रद्धालूओं को शुभकामनाएं दी।
वहीं सोसायटी के प्रधान रंजीव बावा, महासचिव दिनेश बहल, उप-प्रधान सुरिन्द्र चोपड़ा, संतोख राय शर्मा, प्रिंस शर्मा, सौरव कटारिया, आत्म प्रकाश, सन्नी पायलट, दीपक कालड़ा, मंगत राय सचदेवा, हैप्पी अग्रवाल, चाहत चोपड़ा ने बलदीप सिंह और एजैंसी मैनेजर अमित शर्मा को महामाई का स्वरूप दे सम्मानित किया।