मनीष रोहिल्ला/फिरोजपुर छावनी
फिरोजपुर छावनी में बुधवार को खालसा गुरुद्वारे की तरफ से नगर कीर्तन निकाला गया। इसमें हिंदू-सिख भाईचारे की एकता की मिसाल देखने को मिली। एक ओर गुरुद्वारे की संगत सतनाम वाहेगुरु का जाप करती हुई इलाके के गली-मोहल्लों और बाजारों से गुजर रही थी, दूसरी ओर इलाके के लोग इनके स्वागत में पलकें बिछाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे। असल में फिरोजपुर छावनी का बाजार नंबर 2 और आसपास का इलाका हिंदू बाहुल्य इलाका है, ऐसे में यहां नगर कीर्तन के स्वागत में लोगों का पुष्पवर्षा करना अपने आप में धार्मिक सौहार्द्र की अमिट छाप है।
बाजार नंबर 2 में इस धार्मिक शोभायात्रा के स्वागत में मनीष रोहिल्ला, धर्मू पंडित, कपिल शुक्ला, जेपी सिंह, हैप्पी बंसल और बाजार के सभी दुकानदार शामिल हुए। जब तक बाजार से नगर कीर्तन पार नहीं हो गया, ये लोग फूल बरसाते रहे। इसके अलावा भी छावनी इलाके के अन्य बाजारों में नगर कीर्तन का भरपूर स्वागत किया गया। इस दौरान लोगों ने जगह-जगह लंगर लगाए और फूल बरसाकर नगर कीर्तन का स्वागत किया। अनुमान है कि कई सौ किलो फूल इस दौरान संगत पर बरसाए गए।