Winter Vacations: हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ी; अब इस तारीख को खुलेंगे स्कूल
चंडीगढ़. Winter Vacations Extended In Haryana: हरियाणा के तमाम सरकारी और निजी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां अब और आगे बढ़ा दी गई हैं। दरअसल, हाड़ कंपा देने वाली ठंड से अभी तक कोई राहत नहीं मिल पाई है, इसी के मद्देनजर प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने छुटि्टयों को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। इस संबंध में शुक्रवार को विभाग की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
बता दें कि अक्सर दिसंबर में होने वाली सर्दी की छुटि्टयां इस बार नए साल के पहले दिन यानि 1 जनवरी से शुरू हुई थी। सरकारी आदेश के मुताबिक 10वीं और 12वीं कक्षाओं को छोड़कर बाकी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए 15 जनवरी तक अवकाश रखा गया था। फिलहाल राज्य में सर्दी चरम पर है। ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से छुटि्टयां आगे बढ़ाए जाने का फैसला लिया गया है। विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य के स्कूलों में अब 21 जनवरी तक अवकाश रहेगा।
हालांकि शिक्षा विभाग ने यह भी साफ किया है कि 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में पठन-पाठन का क्रम निर्बाध रूप से चलता रहेगा। विभाग की तरफ से अधिसूचना में लिखा गया है कि बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर 10वीं और 12वीं के स्टूडैंट्स के लिए कक्षाएं पहले की तरह लगातार लगाई जाएंगी, ताकि स्टूडैंट्स को परीक्षा की तैयारी कराई जा सके। सुबह 10 बजे दोपहर 2 बजे तक कक्षाएं लगेंगी।