Oh My God! जहां थी Life बचने की आस-वहीं हुआ The End; 3 मंजिला Hospital में आग लेने से अब तक 8 मरे
जबलपुर. मध्यप्रदेश में सोमवार को घटी एक घटना ने पूरे मध्य प्रदेश ही नहीं, आसपास के राज्यों के कई परिवारों को शोक में डुबो दिया। आज यहां एक निजी अस्पताल में आग लग जाने से यहां मौजूद 35 में से 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, वहीं 8 अन्य की हालत गंभीर है। इनमें से दो ICU के बैड पर हैं। हादसे की वजह जेनरेटर में शॉर्ट-सर्किट को बताया जा रहा है। उधर, इस घटना का पता चलते ही राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने और घायलों का इलाज सरकारी खर्च पर कराने का ऐलान भी किया है।
घटना जबलपुर सिटी के विजय नगर स्थित न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब पौने 3 बजे अस्पताल के एंट्री प्वाइंट पर शॉर्ट-सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई। इसके बाद यह आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते अस्पताल की 3 मंजिला इमारत राख के ढेर में तब्दील हो गई। इस घटना में न्यू कंचनपुर के रहने वाले स्टाफ के 30 वर्षीय सदस्य वीर सिंह पुत्र राजू ठाकुर, सतना के नारायणपुर की रहने वाली 24 स्वाति वर्मा (स्टाफ मैंबर), नरसिंहपुर की 23 वर्षीय महिमा जाटव (स्टाफ सदस्य), शहर के आगासौद निवासी दुर्गेश सिंह (42) पुत्र गुलाब सिंह, खटीक मोहल्ले के 19 वर्षीय तन्मय विश्वकर्मा पुत्र अमन, उत्तर प्रदेश के चित्रकूट की 55 वर्षीय अनुसूइया यादव पत्नी धर्मपाल, चित्रकूट के 26 वर्षीय सोनू यादव पुत्र श्रीपाल और एक अन्य की मौत हो गई। इसके अलावा 8 और लोग भी आग की लपटों की चपेट में आए हैं।
लपटें इतनी तेज थी कि कमरे में फंसे लोगों को बाहर निकालना बेहद मुश्किल हो गया। कुछ लोगों को खिड़की और दरवाजे तोड़कर बाहर निकाला गया। अस्पताल संचालक का नाम डॉक्टर सुदेश पटेल है, लेकिन इस घटना को लेकर अस्पताल प्रबंधन की तरफ से कोई भी सामने नहीं आया है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का कहना है कि शुरुआती जांच के मुताबिक दोपहर के वक्त बिजली सप्लाई कटी हुई थी। जैसे ही जेनरेटर चालू हुआ, इससे हुए शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग फैल गई। उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और गंभीर घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए की मदद की घोषणा की है। साथ ही घायलों के संपूर्ण इलाज का खर्च भी सरकार वहन करेगी।