जैसा नाम वैसा काम: असाधारण वीर और राष्ट्रसेवा को समर्पित हैं चम्बा के मेजर ओजस्वी शर्मा; सेना मैडल से सम्मानित
![](https://www.shabdachakra.com/wp-content/uploads/2025/02/Major-Ojasvi-Sharma02.jpg)
राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
जिंदगी में नाम का बहुत बड़ा महत्व होता है। हिमाचल प्रदेश के चम्बा से ताल्लुक रखते एक वीर सैनिक की इसी खासियत ने उन्हें सेना मैडल जैसा उच्च सम्मान दिलाया है। नाम है ओजस्वी शर्मा। गर्व है कि जैसा नाम-वैसा ही जीवन जीते हैं ये वीर। बता दें कि मेजर शर्मा ने अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिकों के साथ आमने-सामने के उच्च जोखिम वाले अभियानों में अद्वितीय साहस और नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया, जिसके लिए उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया। मेजर ओजस्वी शर्मा का सैन्य सफर प्रेरणादायक रहा है। वह 2016 गणतंत्र दिवस परेड में अखिल भारतीय सर्वश्रेष्ठ कैडेट के रूप में सम्मानित हुए थे और उसी वर्ष कजाखिस्तान में युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया।
असाधारण वीरता, साहस और राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण के लिए हाल ही में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति के हाथों सेना मैडल से सम्मानित हुए चम्बा निवासी मेजर ओजस्वी शर्मा ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी, चेन्नई से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 9 मार्च 2019 को भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त किया। तब से ही अपनी वीरता और कर्तव्यपरायणता से देश की रक्षा कर रहे हैं। उनकी माता नीना शर्मा, जो शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के झाकड़ी में कमला मैमोरियल स्कूल की संचालक हैं, और उनके पिता अरविंद शर्मा, जो एक क्लास-ए सरकारी ठेकेदार हैं, ने इस गौरवपूर्ण क्षण को बेहद खास बताया।
उनके पिता ने कहा मेरा बेटा बचपन से ही सेना में जाना चाहता था। यह हमारे परिवार की परंपरा रही है, और हमें गर्व है कि उसने मातृभूमि की रक्षा में अद्वितीय योगदान दिया है। हम चाहते हैं कि देश के युवा ओजस्वी से प्रेरणा लें और राष्ट्र सेवा के लिए आगे आएं।इसके साथ ही, अरविंद शर्मा ने कहा कि मीडिया को देश के असली नायकों पर अधिक ध्यान देना चाहिए, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी उनसे सीख सके और उनके समर्पण से प्रेरणा प्राप्त कर देश सेवा के प्रति अपना योगदान दे सके। इस उपलब्धि पर राष्ट्रीय सनातन धर्म मंच के जिला अध्यक्ष राकेश बिज एवं सलाहकार राहुल कुमार सहगल ने मेजर शर्मा के पिता से भेंट कर शुभकामनाएं दीं।