गर्मियों में काम की खबर: कहीं Bomb न बन जाए आपके घर में रखा Fridge; ऐसे रहें सुरक्षित
यूटिलिटी डैस्क. चाहे कोई भी मौसम हो, रैफ्रिजरेटर का लगभग हर घर में इस्तेमाल होता है। यह जितने काम का है, उतना ही खतरनाक भी है, क्योंकि बहुत बार फ्रिज के फट भी जाता है। एकदम बम के माफिक होने वाले धमाके में जान तक जाने की नौबत से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में शब्द चक्र न्यूज जनसाधारण को इस खतरे से पहले ही आगाह कर देना चाहता है। आइए जानते हैं कि किस तरह आपके सबसे ज्यादा काम की चीज खतरा बन सकती है और इस खतरे को कैसे टालें…
टैक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स के मुताबिक फ्रिज में ब्लास्ट खास तौर पर यूनिट के पिछली साइड मौजूद कंप्रैसर की वजह से होता है। इसमें एक पंप और मोटर होते है, जो कॉइल के जरिये रैफ्रिजरैंट गैस को पुश करते हैं। जब यह गैस ठंडी होकर लिक्विड में बदल जाती है तो ये फ्रिज यूनिट से हीट एब्जॉर्ब करती है और अंदर मौजूद सामानों को ठंडा रखने में मदद करती है। कभी-कभी रैफ्रिजरेटर का रियर साइड काफी गर्म हो जाता है, क्योंकि रैफ्रिजरैंट कंप्रैसर से मूव करता ही रहता है। जब ऐसा होता है, तब कंडैनसर कॉइल सिकुड़ने लगता है। यह गैस को रोक कर बाहर निकलने से रोकता है। फिर जब ज्यादा गैस कंप्रैसर कॉइल में जमा हो जाती है तो प्रेशर की वजह से जोरदार धमाका हो जाता है। यह अलग बात है कि यह खतरा कम से कम 8-10 साल पुराने फ्रिज में ज्यादा रहता है।
यह तो थी समस्या, लेकिन अब बात आती है इससे बचाव की। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि कंप्रैसर कॉइल को साफ करना चाहिए। हर हाल में यह सुनिश्चित करना होगा कि वो बंद न हों। इसके अलावा पावर प्लग और पावर सप्लाई कार्ड में फॉल्ट, इलैक्ट्रिक्ल वायरिंग में खराबी, फैन मोटर या कंप्रैसर फैन में खराबी, फ्रीजर कैपेसटर का खराब होना, पॉजिटिव टैम्प्रेचर को-एफिशिइंट रैस्सिटर की खराबी और डिफ्रॉस्ट टाइमर की खराबी से भी ब्लास्ट हो सकता है। ऐसे में ध्यान रखें कि कभी भी फ्रिज के साथ किसी भी तरह की दिक्कत नजर आए तो तुरंत किसी प्रोफैशनल को बुलाकर फ्रिज को चैक कराएं। अगर दिक्कत ज्यादा लग रही हो तो फ्रिज को तुरंत बंद करके अनप्लग कर दें। अचानक से वोल्टेज में ज्यादा फ्ल्कचुएशन नजर आने पर भी फ्रिज का प्लग निकाल देना चाहिए।