गजब हो गया! Verka के दही पैकेट में मिली मरी हुई चूहिया, सोचो-खाने वालों का क्या हाल होगा
चंडीगढ़. खाने-पीने की बात हो या ओढ़ने-पहनने की, हम हर मामले में ब्रांड की तरफ भागते हैं और खासकर ब्रांड सरकारी हो तो भरोसा कुछ ज्यादा ही कर लेते हैं। भई! भरोसा तो भरोसा है, न जाने कौन कब तोड़ दे। दो राज्यों की राजधानी और यूनियन टैरिटरी चंडीगढ़ में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पंजाब सरकार द्वारा संचालित डेयरी Verka के दही के पैकेट में मरी हुई चूहिया निकली। शायद पता ही नहीं चलता, लेकिन जब इस पैकेट में से दही खा चुके लोगों की हालत खराब हो गई तो फिर शक हुआ और देखते ही देखते शक यकीन में बदल गया कि जरूर कुछ गलत हुआ है।
मामला चंडीगढ़ के बलटाना इलाके का है। बताया जा रहा है कि कस्बे में मंगलवार शाम को वेरका के दही के पैकेट में से 21 साल के मोहित कुमार नामक एक युवक और उसकी बुआ ने थोड़ी सी दही खाई था और बाद में उसे फ्रिज में रख दिया। बुधवार सुबह फिर से खाना खाने के वक्त दही याद आई और जब काटी गई पैकिंग से दही नहीं निकली तो थोड़ा और काटने पर उसमें से मरी हुई चूहिया निकली।
इस बारे में मौलीजागरां के विकास नगर में रहते संतोष कुमार ने बताया कि उनकी बहन आरती और बेटा मोहित बलटाना में जनाना कपड़ों की दुकान चलाते हैं। बुधवार सुबह उन्हें पता चला कि बेटे मोहित को बुखार चढ़ गया और उसके गले में भी खराश है। इसकी वजह दही का वह पैकेट है, जिसमें से रात उसने दही खाई थी और आज सुबह मरा हुआ चूहा निकला। संतोष का यह भी कहना है कि वह दही के पैकेट पर दिए नंबर पर कई बार कॉल कर चुके हैं, मगर कोई जवाब नहीं आया। वह चाहते हैं कि इस बैच की दही और सप्लाई न की जाए, ताकि कोई और बीमार न हो। साथ ही वेरका के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर भी विचार कर रहे हैं।