दास एंड ब्राउन वर्ल्ड स्कूल में SUPER KIDS JAMBOREE 2023 की स्टेज पर बिखेरे नन्हे-मुन्नों ने जलवे
-
डॉयरैक्टर अकैडमिक्स डॉ. रागिनी गुप्ता ने कहा-बच्चों की प्रतिभा निखारना और उनमें सामाजिक भावना का विकास करना ही इस आयोजन का उद्देश्य
-
फैशन फिस्टा, डांसिंग सुपर स्टार, डांस डिलाइट, यंग पिकासो आर्ट, मास्टर शैफ, स्टोरी टैलिंग, मदर गूस रिदम कंपीटिशन में 12 प्लेवे स्कूल्स के 400 से ज्यादा बच्चों ने लिया हिस्सा
सोहन सिंह चोपड़ा, मनीष रोहिल्ला/फिरोजपुर
क्षेत्र के सभी प्लेवे स्कूल्स को एक मंच पर एकत्रित कर नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने और उनमें सामाजिक भावना विकसित करने के उद्देश्य से डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा सुपर किड्स जम्बूरी 2023 का आयोजन किया गया। दास एंड ब्राउन वर्ल्ड स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉयरैक्टर अकैडमिक्स डॉ. रागिनी गुप्ता थीं। डॉ. रागिनी गुप्ता ने कहा कि सुपर किड्स जम्बूरी एक प्रतियोगिता न होकर विद्यार्थियो के लिए अवसर है, जिसमें वो अपना हुनर दिखा पाएंगे और उनमें कांफिडैंस बढ़ेगा। क्षेत्र के सभी प्लेवे स्कूल्स के लिए यह बेहतरीन मौका है।
प्रिंसिपल डॉ. राजेश कुमार चंदेल ने सभी का स्वागत किया और कहा कि छोटे बच्चों में आत्मविश्वास की भावना पैदा करने और अर्ली चाइल्ड एजुकेशन मुहैया करवाने के उद्देश्य से डीसीएम द्वारा प्लेवे स्कूल्स संचालकों का क्लब बनाया है, जिसके सदस्य क्षेत्र के नामवर प्लेवे स्कूलों के संचालक हैं। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए फैशन फिस्टा, डांसिंग सुपर स्टार, डांस डिलाइट, यंग पिकासो आर्ट कंपीटिशन, मास्टर शैफ, स्टोरी टैलिंग प्रतियोगिता, मदर गूस रिदम कंपीटिशन हुआ। इसमें 12 प्लेवे स्कूल्स के 400 से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में गोल्डन ऐरो आर्मी प्री-प्राइमरी स्कूल-2 के विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल सुप्रिया चर्तुवेदी की अध्यक्षता में सबसे ज्यादा संख्या में हिस्सा लिया।
जानें-किस विधा में किस बच्चे ने मारी बाजी
यूरो किड्स प्लेवे सिटी स्कूल द्वारा बैस्ट डांस प्रस्तुति की गई। यंग पिकासो में इनाया, अथर्व, अद्विक, दिविशा ने पहला, मदर गूस राइम्स में रूबेन, सरनशिखा, आश्रिया, भविता ने पहला स्थान हासिल किया। उसी तरह स्टोरी टेलिंग में प्रव्या, चेष्ठा ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया तो वहीं मास्टर शैफ में अनुषा पागारिया, डांसिंग सुपर स्टार में दिविशा राणा, गुनाक्षी, सुप्रीतिब ने पहला स्थान हासिल किया। फैशल फिस्टा में सनरूपसूनरी, बी. नांदेश, नैनसी, अनाइशा फर्स्ट रहे।
कार्यक्रम में डॉ. श्वेता चुघ, निधि इसार, मनप्रीत गंडौक, लवीणा, मेजर शिवानी मेहोत्रा, गुरप्रीत कौर रंधावा, दीपा मिश्रा, ईशा शर्मा, पूजा गुप्ता, डॉ. दीपजोत, खुशबू, निधि शर्मा, श्रुति गर्ग सहित अंकिता गुप्ता ने जज की भूमिका निभाई। इस अवसर पर वीपी डॉ. सैलिन, सीनियर वीपी सजल, एवीपी सुमन मोंगा, एवीपी ऐनी शर्मा, एक्टिविटी कोआर्डीनेटर रूपाली, गुरिन्द्र कौर, अंशुमा, शिवानी, आंचल, अंबिका, शिल्पी, सिमरन, एकता वालिया, मोनिका मिश्रा सहित अन्य भी उपस्थित थे।