‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान में चंबा जिले ने भी मारी एंट्री, लोगों की आत्मा जगाने को सप्ताहभर होंगे प्रोग्राम
राजेन्द्र ठाकुर/चंबा
‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ में अब हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले ने भी उपस्थिति दर्ज करा दी है। इस अभियान में पहली बार शामिल हो रहे जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग ने बुधवार को जिला मुख्यालय से एक विशेष कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसका शुभारम्भ चंबा के डीसी डीसी राणा ने किया।
बुधवार को चंबा जिला मुख्यालय स्थित बचत भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में उपायुक्त दुनीचंद राणा (DC DC Rana) ने उपस्थित आंगनवाड़ी वर्कर्स, हैल्पर्स और अन्य लोगों को बेटियों को बचाने और उन्हें पढ़ाने के लिए शुरू किए गए अभियान को सफल बनाने की प्रतिज्ञा दिलवाई। इस मौके पर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत भी की गई और समाज को जागरूक करने के लिए चंबा नगर में एक रैली भी निकाली गई। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी आरके चौधरी, नगर परिषद की अध्यक्ष नीलम नैयर सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।
थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया प्रशासन ने
इस दौरान मीडिया से रू-ब-रू हुए उपायुक्त दुनीचंद राणा (DC DC Rana) ने कहा कि इस सप्ताह के दौरान जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को बेटियों को बचाने और उन्हें पढ़ाने के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चंबा जिले में यह कार्यक्रम इसी वर्ष से शुरू हुआ है और इसी संबंध में जिला प्रशासन ने एक थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया गया है। इसके माध्यम से बेटियों को मां की कोख में खत्म न करते हुए उन्हें जन्म देने बारे जागरूकता फैलाई जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि जिले में लोगों को जागरूक करने के लिए लॉन्च किए गए गीत में स्थानीय कलाकारों को तवज्जो दी गई है।