कपड़ा कारोबारी दीपक भाटिया निस्वार्थ भाव से फैला रहे हैं शिक्षा का उजियारा; अपनी पाठशाला के 310 दिन पूरे
राजेन्द्र ठाकुर/चंबा
हिमाचल प्रदेश के चंबा में चल रही अपनी पाठशाला ने शनिवार को 310 दिन पूरे कर लिए हैं। बिना किसी राजनैतिक हितलाभ के समाजसेवी संस्था प्रेरणा की छत्रछाया में चल रही इस अनोखी पाठशाला में आज उत्सव का माहौल रहा। संस्था का पूरा सफर जानने के लिए नीचे दिया गया ये वीडियो जरूर देखें…
बता दें कि शहर के जाने-माने कपड़ा कारोबारी दीपक भाटिया इलाके के बहुत समाजसेवी हैं। पिछले पांच साल से दीपक भाटिया ‘प्रेरणा’ नामक संस्था चला रहे हैं, जिसका मकसद सिर्फ और सिर्फ जरूरतमंदों की सहायता करना है। सामान्य पहलू हो या प्राकृतिक आपदा, हर स्थिति में संस्था जरूरतमंद लोगों की सेवा में समर्पित रहती है। इसी संस्था ने शिक्षा के क्षेत्र में अनूठा कदम उठाते हुए जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने का भी बीड़ा उठाया। संस्था ने आज से 310 दिन पहले अपनी पाठशाला नामक एक व्यवस्था शुरू की थी, जिसमें न सिर्फ हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से, बल्कि बाहरी राज्यों के लोगों के बच्चों को भी खासी मदद मिल रही है।
आज 310वां दिन बुनियादी सामान्य ज्ञान और गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान इलाके के समासेवियों सुरिंदर ठाकुर, मीना ठाकुर, हार्दिक ठाकुर, राजेश कुमार, शिक्षानी ठाकुर, हरीश ठाकुर, बनीत ठाकुर, पमेश कुमार, मीनू शर्मा, पूजा, अमित शर्मा की तरफ से यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को रिफ्रैशमैंट दी गई। इस अनुग्रह के लिए संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने तमाम समाजसेवियों का तह-ए-दिल से आभार व्यक्त किया।