1 महीने से लापता था युवक; अब दुर्गम पहाड़ियों में पेड़ से लटका मिला कंकाल
सीकर. राजस्थान के सीकर में एक महीने से लापता युवक की मौत हो गई। उसकी कंकाल बन चुकी लाश दुर्गम पहाड़ियों में पेड़ पर लटकी मिली है। सूचना के बाद इलाके की पुलिस ने लाश को बरामद करके पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर आगे की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में लाश पूरी तरह से कंकाल में तब्दील हुई मिली। बहरहाल, जांच का मसला यह है कि यह आत्महत्या है हत्या। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि मंडावरा गांव का 30 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र गिरधारी पिछले करीब एक महीने से लापता था। पुलिस में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट के मुताबिक वह बिना बताए घर से चला गया था। परिचितों के यहां तलाशने के बाद कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को सूचित किया गया था। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी।
रविवार शाम को गांव के पास बकरियां चराने गए एक चरवाहे ने पुलिस को दुर्गम पहाड़ियों में पेड़ से एक लाश लटकी होने की सूचना दी। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं सूचना पाकर लापता विनोद के परिजन भी पहुंच गए। भाई जयराज ने मृतक देह पर पहने कपड़ों से इसकी पहचान अपने भाई विनोद के रूप में की। फंदे से लटकी लाश पूरी तरह से कंकाल बन चुकी थी। आशंका जताई गई कि मृतक ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड किया है।
पुलिस ने शव को सीकर के एसके हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाने के साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक शव पहाड़ी पर ऐसी जगह लटका हुआ था, जहां पैदल चलना भी काफी मुश्किल था। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद मोर्चरी पहुंचाया गया।