UPSC टॉपर्स से इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे-ऐसे सवाल, जवाब उनसे भी ज्यादा इंटरैस्टिंग
जयपुर. UPSC की रिटन परीक्षा पास करने वाले कई शार्प माइंड कैंडिडेट्स इंटरव्यू में गच्चा खा जाते हैं, इसीलिए इस परीक्षा में इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों के बारे में हर किसी को खूब दिलचस्पी रहती है। इस इंटरव्यू में न सिर्फ कैंडिडेट के सब्जेक्ट से जुड़े, बल्कि उसके प्रोफाइल और लीक से हटकर सवाल पूछकर कॉन्फिडेंस, नॉलेज, प्रजेंस ऑफ माइंड और फील्ड बैकग्राउंड को चैक किया जाता है। राजस्थान से UPSC-2021 में सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स ने ऐसे सवालों के बारे में बताया। जानिए- UPSC सिलेक्टेड कैंडिडेट्स से कैसे-कैसे सवाल पूछे जाते हैं…
सवाल- नागार्जुन की कविताओं की क्या विशेषता है?
जवाब- नागार्जुन की कविता ‘जनता मुझसे पूछ रही क्या बतलाऊं, जनकवि हूं मैं साफ कहूंगा क्यों हकलाऊं’ गाकर सुनाई। इसके बाद उन्होंने कहा कि महान कवि नागार्जुन की कविताएं जनचेतनावादी हैं।
पवन कुमार कुमावत सवाल- खडीन क्या है?
जवाब- दरअसल, खडीन पश्चिमी राजस्थान में खेत के किनारे सिद्ध-पाल बांधकर बारिश के पानी को कृषि भूमि पर संग्रह करने और इस प्रकार संग्रहीत जल से कृषि भूमि में पर्याप्त नमी पैदा कर उसमें फसल उत्पादन करने की एक परंपरागत तकनीक है
सवाल- आज के प्रदूषित वातावरण में तारे कैसे देख लेते हो? ये सबसे बढ़िया कहां से दिखते हैं ?
जवाब- ‘मैं ग्रामीण परिवेश से हूं, वहां सब कुछ साफ है। अधिकतर समय लाइट नहीं होती है। ऐसे में छत पर सोते हैं और रात को आराम से चांद-तारों के साथ आकाश का दीदार कर लेते हैं। पहाड़ी की ऊंचाई पर जाकर खुले आसमान का आनंद लिया जा सकता है।’
सवाल- LIC IPO क्यों ला रही है? सरकारी कंपनियां IPO क्यों लाती हैं?
जवाब- सरकार चाहती है कि उनके पास क्रिटिकल इन्वेस्टमेंट के लिए रुपया आए। बेसिकली सरकार पब्लिक इन्वेस्टमेंट के जरिए अपनी कैपिटल बढ़ाने के लिए IPO लाती है।
सवाल- अभी इंडिया-चाइना में करंट का क्या इश्यू चल रहा है ?
जवाब- इंडिया-चाइना के बीच स्टूडेंट के वीजा ग्रांट का सबसे बड़ा इश्यू चल रहा है। कोविड के टाइम चाइना से इंडिया लौटे स्टूडेंट को चाइना अब दोबारा से वीजा ग्रांट नहीं कर रहा है।
डॉ. राहुल से ये सवाल किए गए- सवाल- रूस-यूक्रेन को भारत कैसे देखता है और इसका भारत पर क्या इंपैक्ट है?
जवाब- रूस शुरू से ही भारत का एक भरोसेमंद दोस्त रहा है। इस युद्ध के बाद यूरोपियन कम्युनिटी लगातार भारत पर प्रेशर दे रही है कि वो रशिया के अगेंस्ट हो। ये एक मेजर प्रेशर इंपैक्ट भारत पर पड़ रहा है, जबकि भारत दोस्त के खिलाफ हो नहीं सकता। बाकी जो ग्लोबली इंपैक्ट दूसरे देशों पर हुए, वो तो हैं ही।