जंगल की आग की तरह फैल गई Congress MP रवनीत बिट्टू की मौत की खबर; फिर 2 घंटे में आई हजारों फोन कॉल
लुधियाना. ये सोशल मीडिया भी बड़ा अजीब प्लेटफार्म है। इसकी कोई विश्श्वसनीयता नहीं। यहां कुछ भी संभव है, फिर चाहे जिेदा आदमी को श्रद्धांजलि देने का ही काम क्यों हो। ऐसी ही घटना के बाद देश की राजनीति में भूचाल आ गया। मामला पंजाब के लुधियाना से ताल्लुक रखते पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह के पोते एवं मौजूदा कॉन्ग्रेस सांसद (Congress MP) रवनीत बिट्टू से जुड़ा हुआ है। जानकार बड़ी हैरानी होगी कि सोशल मीडिया पर सांसद बिट्टू की मौत की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और फिर उनके निजी सहायक (PA) को 2 घंटे में हजारों फोन कॉल्स आई। गनीमत है कि सांसद एकदम चुस्त-दुरुस्त हैं। बिट्टू के पीए ने हर किसी को यही एक बात बताई है।
कॉन्ग्रेस नेता रवनीत बिट्टू के निजी सहायक (PA) गौरव राणा ने बताया कि आनंदपुर साहिब से जानकार ने सांसद रवनीत बिट्टू को कॉल किया, जिसे गौरव ने अटैंड किया। सामने से बात करने वाले ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक जानकारी वायरल हो रही है, जिसमें लिखा है कि लुधियाना से सांसद रवनीत बिट्टू का देहांत हो गया है। वह कई दिनों से बीमार थे। उनका इलाज चल रहा था। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद कुशलक्षेम जानने के लिए उन्होंने बात करना ठीक समझा। इतना ही नहीं, गौरव राणा की मानें तो करीब 2 घंटे में उन्हें हजारों फोन कॉल आए, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है। रवनीत बिट्टू एकदम ठीक हैं। उन्हें कुछ नहीं हुआ है। किसी ने शरारत की है। वह भी इस पूरे मामले से परेशान हैं।