बंद दुकान में मिली 13 साल की लड़की और 11 साल के भाई की लाशें; शक-इंजीनियर बाप ने ली जान
नई दिल्ली : दिल्ली में दोहरे कत्ल की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। 13 साल की लड़की और उसका 11 साल का भाई अपनी ही दुकान में मृत पाए गए हैं। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद इन दोनों की लाशें परिजवारजनों को सौंप दी हैं और आगे की जांच-पड़ताल का क्रम जारी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन दोनों हत्या का शक इनके पिता पर जताया जा रहा है। माना जा रहा है कि या तो इन्हें जहर दिया गया है या फिर गला दबाकर इनकी जान ली गई है। फिलहाल वह फरार है और पुलिस का दावा है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद जल्द ही मामला सुलझ जाएगा।
वाकया बाहरी दिल्ली के केशवपुरम थाना क्षेत्र में पड़ते रामपुरा का है। शनिवार शाम 7 बजकर 9 मिनट पर यहां सैनी वाली गली में स्थित परचून की एक दुकान में दो किशोरों (13 साल की लड़की और उसका 11 साल का भाई) की लाश मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों का बी-टैक इंजीनियर पिता परचून की एक दुकान संभालता है। त्रिनगर में स्कूल में पढ़ते इन दोनों बच्चों को आम तौर पर इनका पिता ही लेकर आता था और फिर कुछ वक्त दुकान में गुजारने के बाद ऊपरी मंजिल स्थित घर जाते थे।
परिजनों ने बताया कि शनिवार शाम तक जब बच्चे घर नहीं लौटे तो मां ने अपने पति को कॉल किया, लेकिन कई बार की कोशिशों के बावजूद बात संभव नहीं हो पाई। इसके बाद वह नीचे दुकान पर पहुंची तो अपने रिश्तेदार को बुलाकर दुकान का शटर खुलवाया। अंदर दोनों बच्चे बेसुध पड़े मिले। आनन-फानन में दोनों को दीपचंद बंधु अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
जहर देकर मारा गया दोनों बच्चों को
इसके बाद इस संबंध में सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद से बच्चों के पिता का कोई अता-पता नहीं है। ऐसे में हत्या का संदेह उसी पर हो रहा है। दोनों बच्चों के शरीर में जहर की पुष्टि हुई है। माना जा रहा है कि उसने जहर देने के बाद दोनों का गला घोट दिया। फिलहाल संदिग्ध की तलाश की जा रही है और उसे हिरासत में लेने के बाद ही वारदात की परतें खुल सकेंगी।