संजीव तेहरिया/फरीदकोट
फरीदकोट जिले में शुक्रवार को एक युवक ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह पढ़ाई छूट जाने की वजह से मानसिक रूप से परेशान था। इसी के चलते वह रेलवे ट्रैक पहुंचा और फिर ट्रेन के आगे कूद गया। सूचना के बाद स्थानीय समाजसेवी संस्था की मदद से पुलिस ने युवक के शव को घटनास्थल से कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया है।
मृतक युवक की पहचान जिले के गांव अजीत गिल के 20 सिमरनजीत सिंह के रूप में हुई है। इस बारे में जैतो पुलिस चौकी प्रभारी गुरमीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे उन्हें गांव अजीत गिल के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने जैतो की समाजसेवी संस्था चढ़दी कला सेवा सोसायटी के सहयोग से पुलिस ने शव को उठाकर जैते के सरकारी अस्पताल स्थित शव विच्छेदन गृह में पहुंचा दिया। शुरुआती जांच के दौरान युवक की पहचान गांव अजीत गिल के ही सिमरनजीत सिंह के रूप में हुई।
ये हादसा है या खुदकुशी? इस सवाल के जवाब में पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की है। जहां तक इस खौफनाक कदम के पीछे की वजह की बात है, पता चला है कि 12वीं पास सिमरनजीत को कुछ महीने पहले किसी वजह से परिवार वालों ने आगे पढ़ने से मना करते हुए कोई काम सिखाना शुरू कर दिया था। इसी की वजह से वह मानसिक तौर पर परेशान रहने लग गया। शुक्रवार को वह घर से निकला तो कुछ देर बाद ही उसकी मौत की खबर आई। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके घर वालों को सौंप दिया गया है और आगे की कार्रवाई पूरी तहकीकात के बाद ही की जाएगी।