महिला के साथ New Year मनाने एक ही वक्त पर पहुंचे दो लोग, कुछ ऐसा हुआ फिर…
भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर में एक बड़ा ही पेचीदा मामला सामने आया है। न्यू ईयर की शाम को एक विधवा के साथ सैलिब्रेट करने के लिए एक साथ दो लोग पहुंच गए। इसके बाद एक ने दूसरे को बंधकर बनाकर न सिर्फ पीटा, बल्कि छोड़ने के लिए पैसे की डिमांड भी की। आखिर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, तब कहीं जाकर उसे आजाद कराया गया और फिर नया साल कैसे मना होगा, इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं। फिलहाल महिला और उसका एक यार पुलिस की गिरफ्त में हैं, वहीं इलाके में इस मामले की खासी चर्चा है।
भरतपुर के सीओ ग्रामीण ब्रजेश उपाध्याय के मुताबिक चिकसाना का 35 वर्षीय दुकानदार श्यामवीर 1 जनवरी रविवार की शाम 4 बजे घर से बाजार जाने के लिए बाइक लेकर निकल गया। वह अपने एक और दुकानदार साथी धर्मवीर को लेकर वृंदावन की ओमैक्स बिल्डिंग में फ्लैट नंबर 204 में 33 वर्षीय अपनी प्रेमिका कविता से मिलने पहुंच गया। असल में कविता ने ही फोन करके श्यामवीर को मिलने के लिए बुलाया था। रात करीब 8 बजे कविता का दूसरा यार दिनेश (32) अपने दो साथियों के साथ भी फ्लैट पर पहुंच गया। कविता के साथ अनलजान आदमी को देखकर वह बौखला उठा और इसके बाद अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर उसने श्यामवीर को उसके साथी धर्मवीर समेत पीटना शुरू कर दिया। दोनों को फ्लैट में ही बंधक बना लिया। घर नहीं लौटने पर श्यामवीर के घर वालों ने चिकसाना पुलिस को सूचना दी तो वहीं सोमवार सुबह 6.40 बजे उससे घर फोन करवाकर 3 लाख की फिरौती मांग ली। 18 साल के बेटे सचिन को बताई रामहानी जब पुलिस तक पहुंची तो उच्च अधिकारियों ने एक टीम को श्यामवीर के परिजनों के साथ वृंदावन भेजा। सैटिंग के हिसाब से पुलिसकर्मी कमल मंदिर के आसपास सिविल ड्रैस में तैनात हो गए। जैसे ही दिनेश और उसका साथी पैसे लेने आए, पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। उनकी निशानदेही पर श्यामवीर और धर्मवीर को भी छुड़वा लिया गया।
अब बात आती है, नए साल की शाम एक ही हसीना के साथ रंगीन करने के पीछे की बात तो यह अपने आप में बड़ा रोचक मामला है। टोंक की कविता की शादी 13 साल पहले जयपुर के प्रतापनगर हल्दी घाटी निवासी एक युवक के साथ हुई थी। साढ़े तीन साल पहले पति का निधन हो गया। इसके बाद वह अपने पीहर चली गई तो 6 महीने बाद वहां पड़ोस के दिनेश मीणा (दो बच्चों का पिता) नामक मजदूर के साथ नैन-मटक्का हो गया। परिवार को छोड़कर दिनेश कविता के साथ वृंदावन (मथुरा) आ गया। इसी बीच करीब 9 महीने पहले कविता किसी काम से भरतपुर आई तो उसकी मुलाकात हीरादास बस स्टैंड पर चिकसाना के खेमरा कलां गांव के रहने वाले किराना व्यापारी श्यामवीर से हुई। वह उसे भी वृंदावन बुलाने लग गई। श्यामवीर भी बहाना करके वृंदावन पहुंच जाता था और हर महीने 3-4 हजार रुपए भी भेजने लगा। कभी-कभार दिनेश भी आ जाता था। नए साल की शाम दोनों अपने-अपने साथियों के साथ कविता के पास पहुंच गए। बात पुलिस तक पहुंची तो सारा मामला खुल गया। पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में कविता मीणा निवासी टोंक, दिनेश मीणा निवासी टोंक, रामकेश बैरवा, निवासी टोंक और विजय बैरवा निवासी सवाई माधोपुर को गिरफ्तार कर लिया है।