बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में शनिवार सुबह एक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक युवती भी शामिल थी। मारे गए तीनों लोग दिल्ली एनसीआर के बताए जा रहे हैं। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। मारे गए लोगों के शवों को गहरी खाई से निकालने में कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी।
हादसा शनिवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे पर स्वारघाट के समीप धारकांशी में हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार यहां दिल्ली के नंबर की एक कार (DL 3 CCT 5269) गहरी खाई में गिर गई। इसमें सवार एक युवती समेत कुल तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान NOIDA के सचिन और उसका दोस्त पिंटू और खुशी के तौर पर हुई है।
बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क कर करीब 500 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही स्वारघाट थाने के पुलिस प्रभारी राजेश वर्मा और उनकी टीम के एएसआई मनसू राम, हवलदार रिंपी मौके पर पहुंची, वहीं एनडीआरएफ की टीम भी आ गई थी। हादसे में मारे गए लोगों को शवों को निकालने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।