रोडवेज की अनदेखी के कारण पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हैं मिर्जापुर के स्टूडेंट्स, डीसी के सामने रखी मांग
हिसार. हिसार जिले के गांव मिर्जापुर के छात्र-छात्राओं और अभिभावक ग्रामीणों के सामने आ रही बसों की समस्याओं को लेकर आज सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपायुक्त से मिले। इन्होंने बताया कि मिर्जापुर रूट से सुबह के समय पीछे से चार बसे आती है। जो पीछे से ओवर लोड होकर आती है जिस कारण या तो बसें स्टैंड पर रुकती ही नही अगर रुकती है उन तो उनमें में भीड़ अधिक होने के कारण छात्राएं उन बसों में चढ़ नही पाती है। इस कारण सबसे ज्यादा परेशानी गरीब परिवार की लड़कियों को उठानी पड़ रही है।
विद्यार्थियों ने कहा कि सुबह बस ना मिलने के कारण छात्र समय पर कॉलेज नहीं पहुंच पाते जिस कारण उनकी पढ़ाई में भारी नुकसान हो रहा है। स्कूल व कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं बसों के इंतजार करते करते थक हार कर प्राइवेट वाहन में जाने को मजबूर है जिनका किराया काफी छात्र-छात्राएं वहन नही कर पाते और घर वापस चले जाते है। जो छात्र प्राइवेट वाहन में जाते है वो भी समय पर स्कूल नही पहुंच पाते। सरकारी रोडवेज बस शुरू करने के लिए आवेदन देने के बावजूद कोई करवाई परिवहन विभाग की तरफ से नहीं की जा रही है, जिसके चलते काफी छात्राएं पढ़ाई छोड़ने को भी मजबूर हैं।
सभी छात्राओं ने उपायुक्त महोदय से आग्रह किया कि गांव मिर्जापुर में स्पेशल बस की सुविधा लगवाई जाए ताकि छात्राओं की पढ़ाई बाधित ना हो और आने-जाने में उन्हें समस्याओं का सामना ना करना पड़े। इस मौके पर मनजीत, मनु, सुरजीत, रितु, किरण, मीना, सोनिया, अंकिता, अंजू, राजकुमार, राकेश, पूजा, पिंकी, सुमीत आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।